राज्य के 600 गांवों में जाएगी पाणलोट यात्रा
मृद, जलसंधारण की जनजागृतीः संजय राठोड ने दी पत्रवार्ता में जानकारी
यवतमाल/दि.26– मृद व जलसंधारण विभाग अंतर्गत जलसंवर्धन की जनजागृती के लिए पाणलोट (जल विभाजन) रथयात्रा निकाली जा रही है. जनवरी से मार्च इन तीन महीने में राज्य के 600 गांव में यह यात्रा घूमने की जानकारी मृद व जलसंधारण मंत्री संजय राठोड ने यवतमाल में एक पत्रकार परिषद में दी.
मृद व जलसंधारण विभाग जल विभाजन क्षेत्र में काम करने वाली विविध संस्था, व्यक्तियों की मदद लेकर विकासात्मक उपक्रम चलाए जा रहे हैं. केंद्रीय कृषीमंत्री शिवराजसिंग चौहान सहित पानी, नाम फाउंडेशन, अण्णा हजारे, पोपपटराव पवार आदि का सहकार्य मिलेगा. शालेय, महाविद्यालयीन विद्यार्थीयों के लिए चित्रकला, निबंध आदि स्पर्धा का आयोज भी किया जाएगा. जल्द ही इस यात्रा का नियोजन अंतिम होगा. जल विभाजन यात्रा में विविध सरकारी विभाग भी सहभागी होगें. जिलास्तर पर जिलाधिकारी, व विभागीय स्तर पर उपविभागीय अधिकारी यात्रा समिति के अध्यक्ष रहेगें.
राज्य में स्थित छोटे तलाव व पूर्व विदर्भ के मामा तलाब मृद व जलसंधारण विभाग के मालकी के है. इसमें गाल निकालने, गहराईकरण कर उसमें सिंचाई क्षमता बढाई जाएगी. जल विभाजन विकास कार्यक्रम अंतर्गत नाला चौडीकरण, गहराईकरण, नहर, पगडंडी दुरुस्ती की जाएगी. नये नहर का निर्माण पाइप लाइन डालकर किए जाने का प्रस्ताव है. जिसके कारण पानी का अपव्यय नहीं होगा और अंतिम चरम तक पानी पहुंचाने का प्रयत्न किया जाएगा. ऐसा संजय राठोड ने इस समय बताया.