परमबीर सिंह को पद से हटाया, इसलिए उन्होंने आरोप लगाया
ED छापेमारी के बाद अनिल देशमुख की प्रतिक्रिया
![anil-deshmukh-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/06/anil-deshmukh-amravati-mandal-1-780x470.jpg?x10455)
मुंबई/दि. 25 – शुक्रवार को पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने नागपुर और मुंबई स्थित घरों में ईडी ने छापेमारी की. पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) द्वारा 100 करोड़ रुपए की वसूली प्रकरण में यह छापेमारी की गई. सुबह आठ बजे से छह घंटों तक 5 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी शुरू रही. छापेमारी के दौरान अनिल देशमुख अपने दक्षिण मुंबई वरली स्थित सुखदा सोसाइटी के अपार्टमेंट में मौजूद थे. इस छापेमारी की कार्रवाई पर अनिल देशमुख ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
एनसीपी नेता व पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने पत्रकारों से कहा कि आज जो ईडी ने कार्रवाई की है वो मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की शिकायतों के आधार पर की गई है. परमबीर सिंह जब पुलिस कमिश्नर थे तो उनकी भूमिका संदेहास्पद थी. मुकेश अंबानी के घर के सामने जो जिलेटिन रखा गया था या उस विस्फोटक रखने वाली गाड़ी के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या की घटना में जो पांच पुलिस अधिकारी लिप्त पाए गए, वे सब परमबीर सिंह को रिपोर्ट करते थे. इन घटनाओं में सीपी ऑफिस की इनोवा कार का भी इस्तेमाल हुआ था. वो एनआईए के कब्जे में है. यानी परमबीर सिंह की इस संदेहास्पद भूमिका को देखते हुए जब मैंने उनको पद से हटाया, तब उन्होंने मुझ पर आरोप लगा दिया.
-
‘परमबीर सिंह ने पद से हटाए जाने पर आरोप लगाया, पहले क्यों नहीं?’
अनिल देशमुख ने कहा कि जो पुलिस अधिकारी मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ के बाहर विस्फोटक रखने और उस गाड़ी के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए हैं, वे ज्वायंट पुलिस कमिश्नर को रिपोर्टिंग नहीं करते थे. वे सब किसी और वरिष्ठ अधिकारी को भी रिपोर्ट नहीं करते थे. वे सब के सब सीधे पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को रिपोर्ट करते थे. अंबानी विस्फोटक प्रकरण और हिरेन हत्या के बाद सचिन वाजे, विनायक शिंदे रियाज काजी, सुनिल माने, प्रकाश लाढ ये पांचों अधिकारी इस मामले में लिप्त पाए गए. इन सबके बॉस परमबीर सिंह की संदेहास्पद भूमिका देखते हुए मैंने उन्हें पद से हटा दिया. तब उन्होंने मुझ पर यह आरोप लगाया. उन्होंने मुझपर झूठा आरोप लगाया. जब वे पुलिस कमिश्नर थे तब उन्होंने मुझ पर आरोप नहीं किया. तबादले के बाद उन्होंने मुझपर आरोप किया.मैंने ईडी के साथ पूरा सहयोग किया.
-
अनिल देशमुख पर ED की कार्रवाई की हमें कोई चिंता नहीं
शरद पवार की पार्टी एनसीपी से पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के नागपुर और मुंबई स्थित घरों सहित उनसे संबंधित 5 ठिकानों पर आज (शुक्रवार) ईडी (Enforcement Directorate- ED ने छापेमारी की. यह अनिल देशमुख के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. ईडी की इस कार्रवाई पर शरद पवार ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ईडी की इस कार्रवाई को निराशा से भरा कदम बताया और कहा कि इससे उन्हें कुछ हाथ नहीं लगेगा. शरद पवार ने कहा कि ईडी की इस कार्रवाई की उन्हें कोई चिंता नहीं है. उनके लिए ईडी कोई नई चीज नहीं है.