कुछ विशेष दलों व लोगों को फायदा पहुंचाने की गई प्रभाग रचना
विधायक राणा ने राज्य निर्वाचन आयोग से की शिकायत
मुंबई/दि.3- अमरावती मनपा के आयुक्त प्रशांत रोडे ने कुछ विशिष्ट राजनीतिक दलों व लोगों को फायदा पहुंचाने हेतु प्रभाग रचना के कच्चे प्रारूप हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गई नियमावली का पालन करने की बजाय मनमाने तरीके से प्रभाग रचना का प्रारूप तैयार किया है. साथ ही ऐसा करते समय मनपा प्रशासन द्वारा गोपनियता का भी भंग किया गया है. अत: संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही प्रभाग रचना को नये सिरे से तैयार किया जाये, इस आशय की मांग बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त युपीएस मदान से की है.
मुंबई में निर्वाचन आयुक्त मदान से मुलाकात करते हुए विधायक रवि राणा ने कहा कि, मनपा प्रशासन की ओर से तैयार किया गया प्रारूप आम जनता के लिए काफी अन्यायकारक है और यदि इसी प्रारूप के अनुसार चुनाव कराये जाते है, तो अगले पांच वर्षों तक शहरवासियों को काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पडेगा. साथ ही उन्हें मुलभूत सुविधाओं से भी वंचित रहना पडेगा. अत: मनमाने ढंग से तैयार किये गये प्रभाग रचना के इस प्रारूप को रद्द किया जाये और नया प्रारूप तैयार किया जाये. साथ ही जिन अधिकारियों ने मनमाने ढंग से यह त्रृटिपूर्ण प्रारूप तैयार किया है, उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी की जाये.