युवकों के सहभाग से एचआईवी कम करने में होगी सहायता
एचआईवी की भव्य रैली में शहरवासियों का ध्यान किया केंद्रीत
* जिलाधिकारी सौरभ कटियार का कथन
* सीएस और जिलाधीश ने हरी झंडी दिखाकर की रैली की शुरुआत
अमरावती /दि.5– विश्व एचआईवी पखवाडा मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के एक भाग के रुप में आज बुधवार 4 दिसंबर को भव्य रैली का आयोजनन किया गया था. सुबह जिला अस्पताल से इस रैली की शुरुआत जिलाधिकारी सौरभ कटियार व जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले के हाथों हरी झंडी दिखाकर की गई. इसके पूर्व जिलाधीश ने रैली में बडी संख्या में शामिल विद्यार्थी व नागरिक तथा आयोजकों का अभिनंदन किया. इस अवसर पर उन्होंने एचआईवी संक्रमण का प्रतिशत कम होने पर प्रशंसा करते हुए युवकों द्वारा जनजागृति में शामिल होकर सहयोग करने का आवाहन किया.
इस अवसर पर जिला शल्यचिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, जिला महिला अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. विनोद पवार, अतिरिक्त जिला शल्यचिकित्सक डॉ. प्रदीप निरवाने, बाह्य संपर्क निवासी वैद्यकीय अधिकारी डॉ. संदीप हेडाउ, वरिष्ठ स्त्रीगरो तज्ञ डॉ. पुष्पा सोमवंशी, वरिष्ठ बालरोग तज्ञ डॉ. संदीप दानखडे, डॉ. सोनाली शिरभाते, नीमा के डॉ. अमोल ठवली, जिला सामान्य अस्पताल की मेट्रोन ललिता अटालकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय साखरे, डॉ. रघुनाथ वाडेकर, बलिराम रामटेके आदि उपस्थित थे.
अमरावती जिले में वैद्यकीय निजी महाविद्यालय, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, जिला क्षय रुग्णालय, सुपर स्पेशालिटी अस्पताल सहित 5 उपजिला अस्पताल, 9 ग्रामीण रुग्णालय, 7 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 70 निजी रुग्णालय, 2 लैंगिक बीमारी समुपदेशन व उपचार केंद्र, शासकीय रक्त पेढी, 4 निजी रक्त पेढी तथा सरकार मान्य एचआईवी के लिए कार्यरत सामाजिक संस्थान, अमरावती शहर के महाविद्यालय, विविध क्लब, विविध संगठना की तरफ से एचआईवी जनजागृति करने के उद्देश्य से भव्य जनजागृति रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में शहर के महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बडी संख्या में सहभाग लिया. उन्होंने एचआईवी जनजागृति व देश भक्ति पर घोषणाए दी. रैली की शुरुआत जिला अस्पताल से हुई और रेल्वे स्टेशन, राजकमल चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, कॉटन मार्केट चौक, इर्विन चौक पहुंचने के बाद अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक डॉ. प्रदीन निरवने, अजय साखरे की उपस्थिति में संपन्न हुई.
* रैली में इन संस्थाओं का समावेश
रैली में जिला विधि प्राधिकरण के साथ नर्सिंग इंस्टीट्यूट जिला अस्पताल, नर्सिंग इंस्टीट्यूट जिला महिला अस्पताल, पीडीएमसी नर्सिंग महाविद्यालय, सरस्वती नर्सिंग इंस्टीट्यूट, सुजाता नर्सिंग इंस्टीट्यूट, घुईखेडकर नर्सिंग स्कूल, राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड मैंनेजमेंट बडनेरा, श्रीमती विमलाबाई देशमुख महाविद्यालय, शासकीय तंत्र निकेतन, शासकीय औषधी निर्माण शास्त्र महाविद्यालय, समाजकार्य महाविद्यालय बडनेरा, तक्षशिला महाविद्यालय, ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय, श्री शिवाजी कृषि महाविद्याल, श्री कला व वाणिज्य महाविद्याल, श्रीमती वसुधाताई देशमुख कृषि महाविद्यालय बोडना, श्रीमती इंदीराबाई मेघे महाविद्यालय, भगिनी वसुंधरा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, विद्याभारती औषध निर्माण महाविद्यालय, विदर्भ युथ वेलफेअर औषध निर्माण महाविद्यालय बडनेरा, विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था, महात्मा फुल महाविद्यालय भातकुली, गोडे औषध निर्माण महाविद्यालय, गोडे इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मसी महाविद्यालय आदि के रेड रिबन क्लब का इस रैली में समावेश था.
* यह लोग रहे उपस्थित
एचआईवी जनजागृति रैली में समाजकार्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राठोड, डॉ. अमर बोडखे, डॉ. दीपक पाडेकर, डॉ. सुनील इंगले, डॉ. मंदा नांदूरकर, श्रीमती संध्या मालधुरे, श्रीमती प्रीति पवार, डॉ. प्रीति मोरे, डॉ. ज्योत्स्ना किटुकले, प्रो. कदम, प्रो. सायवान, प्रा. स्वाती देशमुख, शासकीय औषध निर्माणशास्त्र महाविद्यालय के डॉ. पाटिल, डॉ. अग्रवाल, शासकीय तंत्रनिकेतन महाविद्यालय की डॉ. सावनारे तथा जिला अस्पताल के डॉक्टर्स, स्टाफ नर्स, कर्मचारी व अधिकारी प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस अवसर पर डॉ. दिलीप सौंदले, डॉ. प्रदीप नीरवने, डॉ. संदीप हेडाउ ने अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन अजय खेडकर व ब्रिजेश दलवी ने तथा आभार प्रदर्शन अजय साखरे ने किया.
* रैली में सूचना रथ का समावेश
इस जनजागृति रैली में जिले की विविध संस्था के पदाधिकारी शामिल हुए थे. उन्होंने रैली में सूचना रथ के माध्यम से सभी जोखिम गट के समुपदेशन, जांच व अन्य सुविधा बाबत जानकारी दी. यह जानकारी प्रकल्प व्यवस्थापक ब्रिजेश दलवी, अंजलि देशमुख, राजेंद्र साबले, राजेश तूपाने, परमेश्वर मेश्राम, एकता केवटकर, सचिन गायगोले, शीतल पाथरे के माध्यम से दी गई.
* रैली के सफलतार्थ इन लोगों का सहयोग
एचआईवी जनजागृति के सफलतार्थ संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यावीठ, डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला, महाराष्ट्र तंत्र शिक्षण मंडल नागपुर के अधीन महाविद्यालयीन रासेयो व अन्य महाविद्यालय के स्वयंसेवक के अलावा लोकेश पवार, दामोदर गायकवाड, नरेश मंथपूरवार, प्रमोद मिसाल, ब्राम्हआनंद सावरकर, सुरज भोयर, श्याम वहाणे, प्रवीण म्हसाल, वृषाली घडेकर, प्रीति हांडे आगरकर, देवश्री राणे, आरती इंगले, नीता गोगटे, राजश्री अतकरे, अमित बेलसरे, विशाल भोबे, वैशाली जुनेकर, अजय खेडकर, इरफान काझी, पल्लवी पाथरीकर, प्रवीण पिंजरकर, श्रीकांत शेटे, अमोल मोरे, रामा कांबले, गजेंद्र बेलसरे, चंद्रकांत हिरोडे, श्रीकांत गोहाड, संदीप पाटील, निलेश वानखडे, प्रदीप चव्हाण, सारिका पवार, अफसर पठाण, संदेश ताकसांडे, नितीन बेदरकर, शुभांगी उंबरकर, सुवर्णा श्रीराव, सुनील अघम, जयश्री किर्डक, किशोर पाथरे, प्रमोद कलमकर, मकसूद सौदागर, वर्षा घरडे, प्रवीण कलसकर, मुकुंद इंदूरकर, नागपुरे ताई, कृष्ण नागले, लोकेश आवारे, कांचन तसरे, मनोज माहोरे, अक्षय गोहाड, सुजाता गायकवाड, अतुल गुहे, आंचल चव्हाण, प्रेम गुंजाल, हितेश माहुलकर, संकेत गुप्ता, यश चौधरी, नितीन पन्नासे, निवृत्ती चर्हाटे, निखिल राऊत, राजेश राऊत, अजय कोल्हे, युवराज पवार, जयश्री पगडूने, प्रतिभा थोरात, गोदावरी पांझाडे, सिद्धार्थ साजोग, प्रज्वल दराने, तुषार पालघम, कार्तिक पन्नासे, कोमल गडलिंग, सुनील सावलकर, चंचल कोल्ही, मोनिका तायडे, पायल देशमुख, दीपाली सांगवाई, वृषाली शिखरे, प्रज्वल खांडेकर, प्रतीक्षा मोहोड, जोगेंद्र शिंगाडे, उज्वला मालवडे, मोनिका पायाडे, अनिता अवसरमोल, छब्बू भालेराव, सुजाता गायकवाड, सुषमा अढाऊ, अनिता घुबडे, प्रविणा देशमुख, स्वप्नील, एकता, अतुल साबले, अक्षय आदि ने अथक परिश्रम किया. इस अवसर पर विशेष घटक के लाभार्थियों द्वारा निकाली गई रंगोली की सभी मान्यवरों ने प्रशंसा की.