अमरावतीमहाराष्ट्र

‘पार्वती बोली भोलेनाथ जी, वचन दीजिये ना छोडेंगे कभी हमारा हाथ जी’…..

एक बढकर एक गीतों से बांधा समां

* माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल का आयोजन
अमरावती/दि.8-यहां के धनराज लेन स्थित राधाकृष्ण मंदिर से रविवार की शाम 5.30 बजे माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल की ओर से गणगौर का बिंदोरा निकाला गया. इस अवसर पर महिलाओं ने हाथों में ईसरजी व गणगौर माता को लेकर ढोल ताशे की धुन पर थिरकते हुए भव्य गणगौर बिंदोरा निकाला. ‘पार्वती बोली शंकर से, पार्वती बोली शंकर से, सुनिये भोलेनाथ जी, रहना है हर इक जन्म में, मुझे तुम्हारे साथ जी, बचन दीजिये ना छोड़ेंगे, कभी हमारा हाथ जी…’ जैसे गीतों पर नृत्य प्रस्तुति के साथ माहेश्वरी महिला मंडल ने रविवार को भव्य-दिव्य रुप मंडल और उत्सव बनाया. गणगौर का बिंदोरा साबनपुरा परिसर का भ्रमण कर माहेश्वरी भवन में बिंदोरा का समापन किया गया.
इस अवसर घर पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में उपस्थित महिलाओं ने ईसरजी, गणगौर का परिसर से भव्य बिंदोरा निकाल कर सभी को गणगौर की बधाइयां दी. भवन में पहुंचते ही ईसरजी व गणगौर माता को चंदढ़ी ओढ़ाते हुए पूजा स्थल तक लाया गया.कार्यक्रम की शुरुआत निशा जाजू की गणेश वंदना से की गई. स्वागत गीत दीप्ती सारडा द्वारा प्रस्तुत किया गया. गणगौर गीत पर नृत्य प्रस्तुति देते हुए ईसरजी की भूमिका सोनाली सोमाणी, गौर ममता मंधड़ी कीर्ति राठी, रुपाली चांडक, स्वाति राठी, साक्षी भट्टड बनीं. इसके अलावा फूलों की होली पर नृत्य प्रस्तुति कृष्ण बनी पूजा नावंदर, राधा बनी मंजू बूब, शीतल बाहेती, पलक राठी, काजल साबू, मनीषा जाजू ने दी. इस अवसर पर होली के पुराने गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति श्रद्धा राठी, मनीषा बाहेती, कामिनी राठी, अंजली चांडक ने दी. होली व गणगौर गीत पर आधारित गीत गायन प्रतियोगिता का परीक्षण पूजा मालानी ने किया. इस प्रतियोगिता में मनीषा जाजू ने प्रथम, सोनल जाखोटिया ने द्वितीय तथा दीप्ती सारडा ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया.कार्यक्रम को सफल बनाने महेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता टवाणी, सचिव निशा जाजू, कोषाध्यक्ष सरोज चांडक, प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुनीता मंत्री, किरण मुंधडा, चंदा साबू, उमा मंत्री, सुरेखा राठी ने अथक परिश्रम किये.कार्यक्रम में प्रस्तुत सभी गानों को प्रतीक्षा टवाणी ने कोरियोग्राफ किया. कार्यक्रम का संचालन सोनल जाखोटिया ने किया.
* इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष जगदिश कलंत्री, सचिव नंदकिशोर राठी, उपाध्यक्ष सुरेश साबू, सहसचिव संजय राठी, प्रचार प्रमुख विजयकुमार चांडक, विदर्भ की उपाध्यक्ष संध्या केला, पूर्व कोषाध्यक्ष सरिता सोनी, रघुकुल समिति संयोजिका शशि मुंदडा , जिलाध्यक्ष रेनू केला, पूर्व अध्यक्ष उर्मिला कलंत्री, रानी करवा, जिला सचिव किरण मुंधडा, पूनम लढ्ढा, हर्षा राठी, कृष्णा राठी, जयश्री बाहेती, उमा बंग, सुनीता चांडक, अंजली चांडक, मधु बंग, प्रियंका जाखोटिया, पुष्पा टवाणी, सरिता सोनी, संतोष राठी, माधुरी सोनी, सुनीता सोनी, अनीता हेडा, कल्पना मालानी, कांता राठी, पूजा मालानी, गीता लाहोटी, लता राठी, शोभा सारडा, हेमा राठी, शारदा झंवर, सुनीता राठी, शोभा चांडक, नीता राठी, कोमल राठी, नेहा करवा, स्नेहा प्रयाल, पल्लवी ओझा, सीमा मुंधड़ा, शीतल गांधी, रुपाली चांडक, स्वाति राठी, ममता मुंधडा, कीर्ति राठी, साक्षी मुंधडा, प्रणिता भट्टड, नीतू कलंत्री, स्वाति धूत, नेहा साबू, वर्षा राठी, चंचल तापडिया, पूजा लापडिया, पूजा राठी, ललिता सारडा, चंदा राठी, मीरा करवा, संगीता लढ्ढा, सरला कलंत्री, सानिका भूतडा, सुनीता मालानी, वीणा लढ्ढा, मंजू राठी, शांता लड्ढा, उषा नावंदर, सुशीला चांडक, गायत्री डागा, इंदु राठी, श्रद्धा बूब, संगीता राठी, विद्या जाजू, कविता करवा, कीर्ति चांडक के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button