अकोला रेल्वे स्टेशन पर यात्री पर हमला
चेन स्नेचिंग के बाद पीछा करने पर यात्री पर हुआ हमला

अकोला /दि.17– रविवार 16 मार्च की रात अकोला रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 4 पर एक महिला के गले से सवा लाख रुपए मूल्य का सोने का मंगलसुत्र झपटकर चेन स्नेचर भागने लगे, तब संबंधित महिला के पति ने उनका पीछा कर पकडने का प्रयास किया, तब चेन स्नेचरों ने इस व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर उसका चेहरा पत्थर से कूचलकर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया.
जानकारी के मुताबिक अकोला जिले के मलकापुर निवासी हेमंत उमेश गावंडे अपने परिवार के साथ बाहरगांव जाने के लिए अकोला रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर रविवार 16 मार्च की रात 9 बजे के दौरान बैठे थे, तब उनकी पत्नी के गले से सोने का मंगलसुत्र झपटकर चेन स्नेचर भागने लगे. इन आरोपियों का हेमंत गावंडे ने पीछा किया. तब इन आरोपियों ने हेमंत पर हमला कर उसका चेहरा पत्थर से कूचल दिया. इस घटना से अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही अकोला शहर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सतीश कुलकर्णी, रामदास पेठ के थानेदार मनोज बहुरे, जीआरपी की थानेदार अर्चना गाढवे, फारेंसिक विभाग का दल सहित सभी आला अफसर घटनास्थल आ पहुंचे. जख्मी हेमंत को तत्काल जिला अस्पताल के बाद अकोला के निजी अस्पताल भर्ती किया गया. घटना की जानकारी मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक बच्चनसिंह ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को पकडने के लिए विभिन्न दल गठित किये है. लेकिन रेल्वे स्टेशन पर इस तरह की घटना घटित होने से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अनेक प्रश्ना खडे हो रहे है.