महाराष्ट्र

बोरीवली स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरते समय गिरा यात्री

आरपीएफ कांस्टेबल की मुस्तैदी से बची जान

मुंबई/दि. 1 – चलती रेल में चढ़ने या उतरने की कोशिश करने पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन से भी सामने आया है. यहां 29 जून को एक यात्री चलती ट्रेन से स्टेशन पर उतरने की कोशिश कर रहा था. तभी अचानक वो गिर पड़ा. इसके बाद यात्री चलती ट्रेन से भी टकराया. इस दौरान यात्री ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच खतरनाक स्थिति में गिरा हुआ था. इसी बीच आरपीएफ कांस्टेबल (RPF constable) ने यात्री का हाथ पकड़ कर उसे खींचा और उनकी जान बचाई.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यात्री चलती ट्रेन से नीचे उतरते समय गिरता है. इसके बाद वो ट्रेन से टकराता है. इस दौरान यात्री ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच खतरनाक गैप के बीच पहुंच जाता है. तभी आरपीएफ कांस्टेबल मुस्तैदी दिखाते हुए दौड़ते हुए यात्री तक पहुंचता है और उसका हाथ पकड़कर उसे प्लेटफार्म पर सुरक्षित जगह पर खींच लेता है.

 

 

Related Articles

Back to top button