अमरावतीमहाराष्ट्र

सडक की दयनीय अवस्था, मालवाहक ऑटो पलटा

दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास की घटना

अमरावती/दि. 2-शहर के अनेक परिसरो में सडक का निर्माणकार्य चल रहा है. लेकिन जो सडक उखडी हुई है उसे दुरुस्त करने में अनदेखी की जा रही है. इस कारण शहर के भीतरी इलाको में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. आज सातुर्णा परिसर के दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास सडको पर पडे गढ्ढो को दुरुस्त न किए जाने से एक मालवाहक ऑटो रिक्शा पलटी हो गया. इस दुर्घटना में को जीवितहानी नहीं हुई. लेकिन ऑटो रिक्शा का भारी नुकसान हो गया.
अमरावती मनपा क्षेत्र के भीतरी इलाको की अनेक सडके उखडी हुई है. लेकिन इन सडको की दुरुस्ती नहीं की जा रही है. वहीं अनेक मार्गो के निर्माणकार्य भी शुरु है. जिन मार्गो की दयनीय अवस्था है उसकी दुरुस्ती की तरफ अनदेखी किए जाने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. आज मालवाहक ऑटो रिक्शा क्रमांक एमएच 27-बीएक्स-6367 लोहा लेकर जा रहा था. तब डीपीएस स्कूल के मैदान के पास सडक उखडी रहने से चालक का वाहन पर से संतुलन बिगड गया और ऑटो रिक्शा पलटी हो गया. इस घटनास्थल के पास भाजपा नेता का गुरुकुल भी है. वहीं डीपीएस स्कूल भी है. 24 घंटे इस मार्ग पर आवाजाही लगी रहती है. इसके बावजूद इस मार्ग की दुरुस्ती न किए जाने से बडी दुर्घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. ऑटो रिक्शा पलटी होने से वाहन का काफी नुकसान हो गया. भाग्यवश कोई जीवितहानी नहीं हुई.

Related Articles

Back to top button