महाराष्ट्र

राहुल गांधी से मिले पटोले

मुंबई दि.13– कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने पार्टी के बड़े नेता राहुल गांधी से शुक्रवार को दिल्ली में मुलाकात की. प्रांत में नई राजनीतिक हलचल और साथी दलों राकांपा और शिवसेना उबाठा के साथ मतभेद, उसके कारण और परिणाम सहित आगे की रणनीति पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा होने की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी जा रही है. यह भी माना जा रहा है कि मविआ को लेकर भी पटोले ने राहुल गांधी से चर्चा की है. उल्लेखनीय है कि पटोले के अपने ही दल के नेताओं से संबंध बिगड़ रहे हैं, जिससे उन्हें हटाने की डिमांड हो रही है. पूर्व मंत्री विजय वडेट्टीवार के साथ खुल्लम खुल्ला झगड़ा हुआ. पटोले ने वडेट्टीवार के समर्थक देवतले को चंद्रपुर जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया. उसी प्रकार पूर्व मंत्री सुनील केदार के साथ भी प्रदेशाध्यक्ष की अनबन चल रही है. ऐसे में पटोले के स्थान पर नई नियुक्ति की चर्चा भी पखवाड़ेभर से हो रही थी. पटोले की राहुल गांधी से मुलाकात अनेक मायनों में महत्वपूर्ण बनी है.
प्रदेश में मविआ के घटकदलों के बीच नेताओं के विरोधाभासी बयान आ रहे हैं. जिससे वज्रमूठ सभाओं का आयोजन रोक दिया गया है. शनिवार को ही कर्नाटक विधानसभा के नतीजे प्राप्त हो गए. अब प्रदेश कांग्रेस में संगठनात्मक परिवर्तन की बातें हो रही है. बीच में खबर आई थी कि राहुल गांधी की करीबी और अमरावती जिले की पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर प्रदेशाध्यक्ष पद की होड़ में सबसे आगे है.

Related Articles

Back to top button