महाराष्ट्रयवतमाल

पटोले ने बेच दी कांग्रेस

टिकट वितरण पर पूर्व विधायक का गंभीर आरोप

यवतमाल/दि.30– विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 3 सूचियां घोषित की. किंतु कुछ स्थानों पर अभी भी सीट शेयरिंग का मामला नहीं सुलझा है. मविआ में कांग्रेस और शिवसेना उबाठा के बीच बात नहीं बन रही है. ऐसे में कांग्रेस के पूर्व विधायक ने नाना पटोले पर गंभीर आरोप लगाए. पैसे लेकर टिकट देने का आरोप उन्होंने किया.
पूर्व विधायक विजय खडसे ने खुल्लमखुल्ला आरोप लगाया कि, प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने मोपलवार के मानस पुत्र रहे अधिकारी को कांग्रेस की टिकट दे दी. जिससे संशय होता है कि, पटोले ने पार्टी टिकट बेच तो नहीं दिया? खडसे ने पार्टी के बडे नेताओं से इस बारे में दखल की मांग की. विजय खडसे 2009 में उमरखेड क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. खडसे 2014 और 2019 के चुनाव में पराजित हो गए. खडसे ने कहा कि, राहुल गांधी ने भारत जोडो यात्रा निकालकर पार्टी का माहौल बनाने का प्रयास किया. महाराष्ट्र में उम्मीदवारी देते समय समिति ने कुछ मापदंड तय किए थे. उन सभी को दरकिनार कर टिकट दिए जाने का आरोप किया. उन्होंने उमरखेड निर्वाचन क्षेत्र में मोपलवार से संबंधित अधिकारी को टिकट देने में हितसंबंध होने का आरोप किया. खडसे के स्थान पर साहेबराव कांबले को टिकट दी गई है.

Related Articles

Back to top button