महाराष्ट्र

पटोले ने संभाला प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का पदभार

ट्रैक्टर रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन

मुंबई/दि.13 – प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. ेइस दौरान उन्होंने महानगर की सडकों पर ट्रैक्टर रैली निकाली. अगस्त क्रांति मैदान पर आयोजीत समारोह में पटोले ने महाराष्ट्र में कांग्रेस को पहले क्रमांक की पार्टी बनाने की बात दोहराई. पटोले ने कहा कि नागपुर से लेकर मुंबई तक परिवर्तन की लहर दिखाई देगी. उन्होंने कहा कि आगे कांग्रेस की सरकार दिखाई देगी.
इस दौरान निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष बालासाहब थोरात ने कहा कि मुझे खुशी है कि एक योग्य व्यक्ति को मेरा उत्तराधिकारी बनाया गया है. उन्होेंने कहा कि अल्प कार्यकाल में मुझे पार्टी नेताओं का भरपुर भरपुर सहयोग मिला. थोरात ने कहा कि पूरी पार्टी पटोले के साथ खडी रहेगी. पार्टी की वरिष्ठ नेता रजनी पाटील ने कहा कि पार्टी की गुटबाजी को छोड कर सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है. इसके पहले थोरात ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में पटोले को प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा. शुक्रवार को ही तेजपाल सभागार में एक प्रस्ताव पारित कर ‘अंग्रेजो भारत छोडो’ की तर्ज पर ‘चले जाओ मोदी’ का प्रस्ताव पारित किया गया.

Related Articles

Back to top button