
* घटनास्थल से बरामद हुआ सुसाइड नोट
तेल्हारा/दि. 2– तेल्हारा तहसील के पटवारी शीलानंद माणिकराव तेलगोटे (39) द्बारा आत्महत्या किए जाने के बाद उसके सुसाइड नोट के आधार पर पत्नी प्रतिभा तेलगोटे (34) और प्रवीण गायगोल (26) नामक साले के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया गया है.
तेलगोटे ने 30 मार्च की शाम 5 बजे एमआयडीसी परिसर के एक पेड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पश्चात परिवार के कब्जे में शव को सौंपा. पत्नी प्रतिभा बार- बार गाली गलौच कर आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का उल्लेख है. साथ ही प्रवीण ने पटवारी सोसायटी से लिया कर्ज नहीं लौटाया. उन पैसों की कटौती उसके वेतन से हो रही थी. इन सभी घटनाओं के कारण मानसिक तनाव बढने का उल्लेख शिलानंद ने अपने सुसाइड नोट में किया है. राजस्व कर्मचारी व पटवारी का जवाब तथा मृतक के मोबाइल के वॉट्सअप स्टेटस के आधार पर पुलिस जमादार अमोल सोलंके की शिकायत पर पत्नी और साले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उप निरीक्षक नीेलेश ठाकरे मामले की आगे जांच कर रहे है.
* मेरा चेहरा पत्नी को न दिखाए
मेरी मौत के बाद मेरा चेहरा पत्नी को न दिखाए. अंतिम संस्कार बहन आशा बोदडे के हाथों किया जाए. पत्नी पर मामला दर्ज न करें. वह खुद आत्म परीक्षण करेगी. पैसों के आगे पति और बेटे नहीं है. केवल पैसा ही सबकुछ है. ऐसा भी सुसाइड नोट में लिखा है.