अमरावतीमहाराष्ट्र

पवन नयन जायसवाल राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

अखिल भारतीय जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोदी व चयन समिति ने की नियुक्ति

अमरावती/दि.13– अखिल भारतीय जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकिशोर (पापा) मोदी और चयन समिति ने महासभा के सत्र (2025-28) के लिए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद पर अमरावती के पवन नयन जायसवाल को नियुक्त किया है. इसके साथ ही भगवान श्री सहस्रार्जुन एवं उनकी वीर गाथा के प्रभारी का अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा गया है.
जायसवाल, कलाल, कलचुरि समाज के इंदौर, भोपाल, ओंकारेश्वर, जयपुर, हरिद्वार, नागपुर, हैदराबाद, मुंबई और अंबेजोगाई सहित अन्य स्थानों पर आयोजित चिंतन बैठक, राष्ट्रीय अधिवेशन, सामुहिक विवाह और सम्मेलनों में आमंत्रित और सहभागी रहे कवि, साहित्यकार पवन नयन जायसवाल रक्तदान, शैक्षणिक, सामाजिक, धार्मिक, क्रिडा, स्वास्थ्य और व्यापार क्षेत्र से जुड़े और कई संगठनों के पदाधिकारी एवं आजीवन सदस्य हैं. अखिल भारतीय स्तर पर कलाल, कलचुरि समाज के सभी वर्गों की उन्नति, प्रगति, विकास और एकीकरण के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए कार्यरत अखिल भारतीय जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा के राष्ट्रीय महाअधिवेशन में देशभर के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नवनियुक्त अध्यक्ष और नई कार्यकारिणी का पद ग्रहण समारोह संपन्न हुआ जिसमें पवन नयन जायसवाल के कार्य को देखते हुए राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष से पदोन्नत कर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.

Back to top button