महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सवा घंटे चली पवार व ठाकरे की मुलाकात

बैठक में हुई चर्चा को लेकर चल रही सुगबुगाहट

मुंबई./दि.12 – विगत कुछ दिनों से महाविकास आघाडी के भीतर चल रहे आपसी मतभेदों की जानकारी जमकर सामने आ रही है. अदानी मामले और सावरकर के मुद्दे को लेकर आघाडी में शामिल तीनों दलों में अच्छा खासा मतभेद दिखाई दिया. इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने यह कहकर सनसनी मचा दी कि, महाविकास आघाडी का भविष्य आगे क्या होगा, यह फिलहाल नहीं बताया जा सकता. जिसके बाद ठाकरे गुट के मुखिया उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर राकांपा सुप्रीमों शरद पवार से सिल्वर ओक बंगले पर जाकर मुलाकात की. जहां दोनों नेताओं के बीच करीब सवा घंटे तक चर्चा चली. इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच किन-किन मुद्दों को लेकर बातचीत हुई है. इसे लेकर उत्सुकता देखे जाने के साथ-साथ कई तरह की सुगबुगाहटें भी चल रही है.
वहीं इस बैठक के बाद राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने खुद मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, कुछ मुद्दों पर आघाडी में शामिल दलों में अलग-अलग मत व विचार है. लेकिन महाविकास आघाडी के सभी दलों द्बारा आपसी मतभेदों को भुलाकर एक विचार से काम किया जाए. इसे लेकर उनकी और उद्धव ठाकरे की चर्चा हुई है. जिसके लिए कुछ कार्यक्रम तय किए गए है. जिसमें आघाडी के सभी दलों को सहभागी करने को लेकर चर्चा हुई है.

Related Articles

Back to top button