बारामती/दि.13 – प्रति वर्ष दीपावली के अवसर पर पवार परिवार द्वारा किया जानेवाला दीपावली मिलन कार्यक्रम इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए नहीं होगा, लेकिन बारामती में पवार परिवार में अपने पारिवारिक स्तर पर दीपावली का पर्व मनाना शुरू किया है. जिसके तहत वसूबारस पर्व के अवसर पर बारामती एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ट्रस्ट के सेंटर फॉर एक्सलन्स इन डेअरी फार्म में गाय एवं बछडों का पवार परिजनों द्वारा पूजन किया गया.
उल्लेखनीय है कि, प्रतिवर्ष पवार परिवार के सभी सदस्य बारामती स्थित अपने पैतृक निवास में इकठ्ठा होते है और यह सिलसिला इस बार भी अबाधित रहा. जिसके तहत वसूबारस पर्व पर गौपूजन करते हुए पवार परिवार ने दीपावली का त्यौहार मनाना शुरू किया है. इस समय राकांपा सुप्रीमो शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार, पुत्री व सांसद सुप्रिया सुले सहित डॉ. रजनी इंदूरकर, सुनंदा पवार, शुभांगी पवार व कुंती पवार आदि महिलाओं ने एकसाथ आकर गायों का पूजन किया. साथ ही सभी ने मास्क पहनते हुए कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन भी किया.
इस संदर्भ में अपने सोशल मीडिया अकाउंटस के जरिये जानकारी देते हुए पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री व राकांपा सुप्रीमों शरद पवार ने बताया कि, इस डेअरी फार्म स्थित केंद्र में भारतीय पारंपारिक गायों सहित दूनिया की विभिन्न प्रजातियोंवाली गायों पर व्यापक संशोधन किया जाता है. यहां पर वसूबारस के मुहूर्त पर कुछ नई गायों का आगमन हुआ है. उनका भी पवार परिवार द्वारा पूजन किया गया.