महाराष्ट्रमुख्य समाचार

पवार हैं इसलिए आघाडी सरकार पॉवरफुल्ल हैं

मंत्री यशोमति ठाकुर का कथन

मुंबई/दि.25– राकांपा प्रमुख शरद पवार हैं, इसी वजह से महाविकास आघाडी सरकार पूरी तरह से पॉवरफुल्ल हैं, इस आशय का प्रतिपादन कांग्रेस नेत्री तथा राज्य की मंत्री एड. यशोमति ठाकुर द्वारा किया गया है. मुंंबई के यशवंतराव चव्हाण सेंटर में राज्य महिला आयोग के 29 वे वर्धापन दिवस पर आयोजीत कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए मंत्री यशोमति ठाकुर ने उपरोक्त बात कही.
साथ ही उन्होंने कहा कि, महाविकास आघाडी सरकार द्वारा महिला नीतियों को और अधिक प्रो एक्टिव किया जा सकता है और महिला नीतियों पर प्रभावी अमल होना ही चाहिए. सार्वजनिक रास्तों पर प्रत्येक 25 किमी की दूरी पर महिला स्वच्छता गृह की व्यवस्था की जानी चाहिए. ऐसा यदि कर्नाटक में हो सकता है, तो हमारे यहां ऐसा क्यों नहीं हो सकता. मंत्री यशोमति ठाकुर के मुताबिक हम लोग महिला संबंधी नीतियोें को महत्व नहीं देते. यदि एक बार कोस्टल रोड नहीं बने तो चलेगा, लेकिन महिलाओं और बच्चों के लिए पैसे जरूर दिये जाने चाहिए. जिसके लिए वे हमेशा ही सरकार से झगडती है.

Back to top button