महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सुप्रिया- सुनेत्रा टक्कर पर बोले पवार

मुंबई/दि.17 शरद पवार ने बारामती में उनकी सुपुत्री सुप्रिया सुले और अजीत दादा की पत्नी सुनेत्रा पवार की संभावित चुनावी भिडंत के बारे में पूछे जाने पर कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लडने का अधिकार है. लोगों के सामने वे अपने मुद्दे रखेंगे और प्रतिस्पर्धी अपने. हमने क्या काम किया है, यह बताना चाहिए. 50 वर्षो से स्थापित संस्थाएं काम कर रहे हैं. आज आरोप करनेवाले की उस समय उम्र क्या थी, इसका उन्होंने केलकुलेशन कर लेना चाहिए.

Back to top button