महाराष्ट्रमुख्य समाचार

पवार बतायें उन्होंने सहकार क्षेत्र हेतु क्या किया?

सहकारिता मंत्री अमित शाह का हमला

* मालेगांव में व्यंकटेश्वरा कंपनी का शुभारंभ
* भव्य सहकार सम्मेलन
नाशिक /दि.24– देश के गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राकांपा एसपी के नेता शरद पवार पर हमला जारी रखते हुए देश के कृषि मंत्री रहते 10 वर्षों में महाराष्ट्र के सहकारिता क्षेत्र हेतु किये गये कामों का हिसाब मांगा. अमित शाह आज यहां मालेगांव तहसील के अजंग में व्यंकटेश्वरा एग्रो कंपनी के उद्घाटन अवसर पर आयोजित भव्य सहकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
सप्ताहभर के भीतर राज्य के दूसरे दौरे पर आये. शाह ने इस समय काजू प्रक्रिया यूनिट और मिट्टी जांच प्रयोगशाला का भी उद्घाटन किया. शाह ने कहा कि, अनेक वर्षों से देश के सहकार क्षेत्र से मंत्रालय स्थापित करने की मांग उठाई जा रही थी. किंतु सहकार नेताओं की कोई नहीं सुन रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की स्वतंत्रता के 75 वर्षों पश्चात सहकारिता मंत्रालय स्थापित किया. इससे देश के किसानों की आमदनी बढाने में सहायता होगी. उन्होंने कहा कि, आत्मनिर्भरता की कोई सुंंदर परिभाषा है, तो वह सहकारिता है.
अमित शाह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि, सहकार क्षेत्र पहले कृषि विभाग अंतर्गत था. उस समय पवार देश के कृषि मंत्री थे. शाह ने सवाल उठाया कि, चीनी मिलों के लिए और किसानों के लिए पवार ने क्या किया है, इसका हिसाब पवार को महाराष्ट्र की जनता को देना चाहिए. शाह ने कहा कि, केवल मार्केटींग होने से कोई नेता नहीं हो जाता. जमीनीस्तर पर काम करना पडता है. अमित शाह ने कहा कि, वे यहां राजनीति के लिए नहीं आये. अपितु चीनी मिलोें की टैक्स की समस्याओं सहित विविध मुद्दों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हल निकाला है. इस समय शाह के साथ मंच पर केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और राकांपा नेता छगन भुजबल भी उपस्थित थे.

Back to top button