महाराष्ट्र

ममता बनर्जी के समर्थन में पश्चिम बंगाल जाएंगे पवार

मुंबई /दि .22 – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने आरोप लगाया है कि केन्द्र की भाजपा सरकार साजिश रच कर पश्चिम बंगाल की तृणमुल कांग्रेस सरकार को गिराना चाहती है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्य के अल्पसंख्यक कल्याणमंत्री नवाब मलिक ने कहा कि केन्द्र सरकार राज्य सरकार के अधिकार में हस्तक्षेप कर रही है. यह गंभीर मामला है. इस संबंध में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और तृणमुल कांग्रेस अध्यक्ष बनर्जी के बीच चर्चा हुई है. जरूरत पडी तो पवार पश्चिम बंगाल जाएंगे. मलिक ने कहा कि ममता बनर्जी से भेंट के बाद आगामी दिनों मेंं दिल्ली में सभी दलों से चर्चा कर गैर भाजपा दलों को एकजुट करने का कार्य राकांपा अध्यक्ष पवार करेंगे.

Back to top button