महाराष्ट्रमुख्य समाचार

पवार का नाम चर्चा में, लेकिन फिलहाल युपीए अध्यक्ष की जगह खाली नहीं

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने कसा तंज

पुणे/दि.12– इस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार का नाम संयुक्त प्रगतिशिल गठबंधन यानी युपीए के अध्यक्ष पद हेतु चर्चा में चल रहा है. साथ ही राष्ट्रवादी की युवक आघाडी द्वारा इसे लेकर अपनी ओर से एक प्रस्ताव भी पारित किया गया है. इन सबके बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशीलकुमार शिंदे ने तंज कसनेवाले अंदाज में कहा कि, यद्यपि युपीए के अध्यक्ष पद हेतु शरद पवार के नाम की चर्चा है, लेकिन फिलहाल युपीए का अध्यक्ष पद खाली नहीं है. अत: नई नियुक्ती का सवाल ही नहीं आता.
राजीव गांधी ई-लर्निंग स्कुल के कार्यक्रम में उपस्थित रहने के बाद मीडिया कर्मियों से संवाद साधते समय कांग्रेस नेता सुशीलकुमार शिंदे ने उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा कांग्रेस नेत्री यशोमति ठाकुर के उस बयान पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इन्कार किया. जिसमें मंत्री यशोमति ठाकुर ने शरद पवार को मौजूदा समय की जरूरत बताते हुए कहा था कि, यदि आज पवार मुख्यमंत्री रहे होते, तो राज्य में कुछ अलग ही चित्र दिखाई दिया होता. इस बारे में सुशील शिंदे ने मंत्री यशोमति ठाकुर से ही पूछने और प्रतिक्रिया लेने की बात कही. इसके साथ ही विगत दिनों राज ठाकरे द्वारा दिये गये बयान के संदर्भ में पूछे जाने पर सुशीलकुमार शिंदे ने कहा कि, इस देश में जाती व धर्म की राजनीति कभी नहीं चलती है, यह बात कुछ राजनेताओं को हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, दंगों और किसी जाति-धर्म का आपस में कोई संबंध नहीं होता, बल्कि वे इस बात से सहमत है कि, उच्चवर्णियों यानी साधन संपन्न लोगों द्वारा दंगे भडकाने का काम किया जाता है. जिसका खामियाजा समाज के निचले तबके से वास्ता रखनेवाले लोगों को भुगतना पडता है.

Related Articles

Back to top button