चिखली/दि.20– मां से फोन पर हुए विवाद के बाद भगाई गई पायल का जीवन बर्बाद होने की भावना मन में रखकर शराब के नशे में एक आरोपी ने पायल के पैर पकडकर रखे और दूसरे ने रस्सी से उसका गला घोंटकर खून कर दिया. यह भयानक सच्चाई चंदनपुर हत्याकांड में सामने आई है. पुलिस ने दावा किया कि दबोचे गए आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है. आरोपी अलीउद्दीन मिया अजीजार रहेमान (21, जहांगीरपु, फैजपुर, पुलिस ठाणे, गंगारामपुर, जि. दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल) व जाकीर अलदाई मुटू उलदाई (20) इन दोनों ने पायल उत्तम माली (16) को भगाकर पुणे ले गए थे.
वहां से भागवत इंगले ने चचरे भाई की मदद से उन्हें चंदनपुर यहां काम हेतु बुलाया. इस स्थान पर वे पति-पत्नी की तरह बताकर रहने लगे. किंतु जाकीर अलदाई मुटू उलदाई ने पायल को भगाया था इसलिए उसके परिवार के लोग गुस्से में थे. घटना के दिन जाकीर को उसकी मां का फोन आया. पायल को भगाने से उनकी बदनामी हुई, नाम खराब हुआ इसलिए तू हमारे लिए और हम तेरे लिए मर गए, ऐसा कहते हुए रिश्ता खत्म हो जाने की बात कही. जिसके बाद आरोपी जाकीर ने पायल से विवाद कर उसके कारण जिंदगी खराब होने का आरोप लगाया. उससे झटापट की. शराब के नशे में रस्सी से उसका गला दबा दिया. अलीउद्दीन ने पायल के पैर पकड रखे थे. पायल के मृत पाया देख वे वहां से भाग गए ऐसा उन्होंने पुलिस को बताया है.
* जाकीर अलदाई विवाहित
जाकीर का विवाह हो चुका है. उसे एक बेटा भी है. परंतु उसने पायल को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसे भगाया. पश्चात उसके घर में इस बात को लेकर विवाद शुुरु हो गए. जिसकी वजह से पायल को अपनी जान गवानी पडी. पायल के रिश्तेदार न आने पर पुलिस को उसका अंतिम संस्कार करना पडा.