महाराष्ट्र

बहुचर्चित एमडी मामले में 3 आरोपियों को पीसीआर

नाशिक /दि.7– बहुचर्चित ड्रग्स माफिया ललीत पानपाटिल के भाई व संदेहित मास्टर माईंड भूषण पानपाटिल तथा उसके ‘खजांची’ अभिषेक बलकवडे को नाशिक पुलिस ने विगत मंगलवार पुणे पुलिस से अपने कब्जे में लिया. जिन्हें गत रोज जिला व सत्र न्यायालय में पेश किया गया. जहां से दोनों को आगामी 13 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश जारी हुआ है. वहीं इन दोनों का संदेहित साथिदार शिवाजी शिंदे पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है. जिसे पुलिस कस्टडी में रखते हुए पूछताछ की जा रही है.
2 माह पहले नाशिक रोड पुलिस ने शिंदे गांव स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर एमडी ड्रग्ज निर्मिति का अड्डा पकडा था और इस गोदाम से एमडी ड्रग्ज बनाने हेतु लगने वाले कच्चे माल की काफी बडी खेप पुलिस ने जब्त की थी.

Back to top button