तीर्थ के हत्यारों को 19 तक पीसीआर

अमरावती /दि.17– गत रोज रविनगर परिसर में तीर्थ वानखडे नामक 25 वर्षीय युवक को चाकू से सपासप वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया गया था. इस मामले में राजापेठ पुलिस ने रोशन पिंजरकर, चेतन पिंजरकर व सूरज बघेकर नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिन्हें अदालत में पेश किए जाने पर अदालत ने उन्हें 19 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश जारी किया है. ऐसे में अब राजापेठ पुलिस ने तीनों आरोपियों को अपने कस्टडी में लेकर उनके साथ पूछताछ करनी शुरु की है.
बता दें कि, शिवजयंती उत्सव समिति के अध्यक्षपद को लेकर तीर्थ वानखडे व रोशन पिंजरकर के बीच विवाद हुआ था और दोनों के बीच अदावत वाली स्थिति बनी थी. इसी बात को लेकर रोशन पिंजरकर ने अपने चचेरे भाई चेतन पिंजरकर व दोस्त सूरज बघेकर के साथ मिलकर सोमवार व मंगलवार की दरम्यानी रात 2 बजे के आसपास अपना काम निपटाकर अपने घर की ओर लौट रहे तीर्थ वानखडे को रविनगर में इंद्रपुरी स्कूल के पास घेरा और उससे झगडा करते हुए उस पर चाकू से सपासप वार किए. इस हमले में बुरी तरह घायल तीर्थ वानखडे की अगले दिन सुबह 7 बजे निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया था. जिन्हें गत रोज स्थानीय अदालत के सामने पेश करते हुए पूछताछ करने हेतु पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की गई. जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने तीनों आरोपियों को 19 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश जारी किया.