महाराष्ट्र

बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिए पीसीवी टीका लगाया जायेगा

मुंबई/दि.१३ -प्रदेश में निमोनिया से बचाव के लिए नई न्यूमोकोकल कनजूगेट वैक्सीन (पीसीवी) लगाई जायेगी. राज्य में हर साल १९ लाख बच्चों को पीसीवी टीका लगाया जायेगा. बच्चों को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में नई वैक्सीन पीसीवी को शामिल किया गया है.
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ.प्रदीप व्यास ने कहा कि बच्चों को पीसीवी टीके की तीन खुराक दी जायेगी. बच्चों के जन्म के ६ सप्ताह, १४ वे सप्ताह और ९ महिने की आयु पूरा होने पर टीका दिया जायेगा. नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में टीका देने की शुरूआत होने के बाद शिशु मृत्युदर के प्रमाण में गिरावट होने में मदद मिल सकेगी.जिले को इस टीकाकरण के लिए प्रशिक्षण और दिशा निर्देश दिए गये है. केन्द्र सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार बच्चों को पीसीवी टीका लगाया जायेगा. व्यास ने बताया कि स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनी बैक्टीरिया के कारण दो साल तक बच्चों को गंभीर निमोनिया का खतरा होता है. इससे बच्चों के श्वसन तंत्र में संक्रमण के कारण फेफडों में सूजन आ जाती है. सुदूर इलाको, अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में बच्चों में निमोनिया का खतरा अधिक होता है. ऐसे इलाको में बच्चों के टीकाकरण से निमोनिया की बीमारी से बचाव किया जा सकेगा. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ.डी.एन. पाटिल ने बताया कि राज्य के सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं और अस्पतालों में बच्चों को पीसीवी टीका मुफ्त में दिया जायेगा. जबकी निजी अस्पतालो में बच्चों को पीसीवी टीका मुफ्त में दिया जाएगा. जबकि अस्पतालों में टीके के लिए शुल्क देना पडता है.

  • दी जाएगी तीन खुराक

बच्चों के जन्म के ६ वे सप्ताह, १४ वे सप्ताह और ९ महिने के बाद टीका दिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button