पुणे/दि.६ – त्यौहारों के दौर में मूंगफल्ली की डिमांड बड़ी मात्रा में होती है. लेकिन इस बार फल्लीदाना के दाम काफी बढ़ गए हैं. फल्ली दानों के दाम 15 से 20 रुपए प्रति किलो बढ़ गए हैं. मूंगफल्ली की बुआई कम किए जाने से इस बार मांग की तुलना में आपूर्ति नहीं होेने से दर वृद्धि हो रही है. फल्ली दानों की आवक नियमित होने तक यह वृद्धि बरकरार रहने की संभावना है.
यहां बता दें कि फल्ली दानों का मौसम समाप्त होने की कगार पर है. मार्केट यार्ड के भुसार बाजार में फल्लियों की आवक कम हो रही है. रोजाना 8 से 10 वाहनों से फल्लीदाना बिक्री के लिए भेजा जा रहा था. लेकिन बीते कुछ दिनों से फल्लीदाने की आवक 5 से 6 गांड़ियों तक सीमित हो गई है. बाजार में कर्नाटक से फल्ली की आवक हो रही है. गुजरात की मूंगफल्ली का मौसम अभी शुरु नहीं हुआ है. त्यौहारों के दौर में डिमांड बढ़ने से थोक व चिल्लर बाजार में फल्लीदानों की कीमतों में 10 से 12 रुपए प्रति किलो की वृद्धि हुई है. इस बार मूंगफल्ली की बुआई कम हुई है. वहीं तेल के दाम भी बढ़ गए हैं. तेल उत्पादकों को बड़े पैमाने पर मूंगफल्ली की बिक्री की गई है. फल्लीदानों की आवक नियमित होने के लिए एक से डेढ़ महीने का अवधि लगेगा. तब तक फल्ली के दाम बढ़ते ही जाएंगे.
-
फल्लीदाना के प्रति किलो की दर
फल्लीदाना प्रकार 8 दिनों पूर्व की दर फिलहाल कीमत
घुंगरु 90 से 92 रु. 102 से 110 रु.
स्पॅनिश 100 से 102 रु. 112 से 120 रु.
गुजरात जाड़ा 102 रुपए 120 रु.