सरकारी निवास न छोड़ने वाले अधिकारियों से जुर्माना वसुली
निवृत्ति, बदली के बाद भी सरकारी घर का मोह कायम
मुंबई/दि.१४ – सेवानिवृत्त होने के बाद महीने बीत गए. बदली होकर कुछ वर्ष हो गए, फिर भी मुुंबई के विविध भागों के सरकारी निवास स्थान छोड़ने का मोह छोटे-बड़े अधिकारियों को नहीं होता. इनमें से अनेकों को निवास स्थान खाली करने हेतु नोटिस भी भेजी गई, लेकिन वे वहीं पर डटे हैं. अब उनके पास से जुर्माने सहित किराये के रुप में 9 करोड़ रुपए वसुल किये जाएंगे.
यह निवास स्थान मलबार हिल, चर्चगेट, वांद्रे, पवई आदि भागों में है. वहां पर उन्हें जिस कालावधि के लिए निवास स्थान दिये गये थे वह कालावधि कब की खत्म हो गई फिर भी वे वहां से हटने को तैयार नहीं. इन अधिकारियों में आजी-माजी आयएएस अधिकारियों का समावेश है. इनमें से कुछ अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव रहे हैं. कुछ अधिकारी आज भी बड़े पदों पर है. उनकी बदली अन्य विभाग, जिलों में होने के बाद भी उन्होंने मूल शासकीय निवास नहीं छोड़ा है. कुछ अधिकारियों ने तो मूल निवासस्थान कायम रखते हुए बदली के स्थान पर बड़े शासकीय निवास स्थान प्राप्त किये हैं. अब सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों के निवृत्ति वेतन से उनकी मृत्यु हुई हो तो पारिवारिक निवृत्ति वेतन से और विद्यमान अधिकारियों की पगार से जुर्माना सहित किराया वसूल करने के आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को निकाले हैं.
इस रकमें कुछ लाखों के आसपास है. जिनके पास से 50 से 60 लाख रुपए की वसूली की जाएगी, ऐसे भी कुछ अधिकारी है. सभी रकम वेतन या सेवानिवृत्ति वेतन से काटने के आदेश दिये गये है.
-
निवास स्थान न छोड़ने वाले आजी-माजी अधिकारियों के नाम
के.प. बक्षी,श्रीकांत सिंह,डॉ.उषा यादव, मोहम्मद अक्रम सईद, केशव इरप्पा,सुनील सोवितकर,शिरीष मोरे, राजेश नार्वेकर, अमिताभ गुप्ता, अमितेशकुमार,सतीश सोनी,प्रशांत साली,सुरेश पांडे,सुधीर श्रीवास्तव, अमिताभ जोशी, दिलीप शिंदे, शांतिलाल भाई, अभय यावलकर, चंद्रचूड गोंगले, शरद धर्मा पाटील, विजय सावंत, अनिल पगार, बलीराम चव्हाण, सुरेश पेडगावकर, दत्ताराम कुंभार, ज्योती भोसले,चंद्रकांत शिखरे,ज्योतिबा बागडी,दिगंबर रासम,राजेन्द्र घुमरे, मेघना जयतापकर,दीपकसिंह राजपूत,दि.ग्या.गुरव,काशिमशा पटेल, सुबोध तांबे, विकास कांबले, रंजना रामटेके, मदन जाधव, सुभाष हलदणकर,विलास धुले, शैलजा तांबे, हसनशा पटेल, संजय मनोहर, वसंत कुडतरकर,सुनील खरात,प्रकाश बोडेकर, सोनल गावंडे, महेन्द्र कदम, लक्ष्मी गायकवाड़, प्रवेश वाघेला, अंबाला सोलंकी, बालकृष्ण जाधव, रजनीकांत बनाले, दत्तात्रय गवली, रंजना हलवणकर, रमेश मयेकर, लक्ष्मी पारपल्ली, ओमवीर वाल्मिकी, सुहास काटे, कमला बहोत, सुलोचना तांबे, मणिलाल वाघेला,रमेश कदम, सुमन लोकरे, प्रमोद कारंडे, हंसा मकवाना, दिप्ती सावंत, दत्ताराम पाटणे, नरेश वैद्य,गेमबहादूर थापा,नटवर सोलंकी,अंबालाल सोलंकी,विजय जाधव,गंगा मकवान,रामचंद्र चव्हाण,शरद भोसले,सत्यनारायण रघुपते, प्रवीण दरेकर, शुभदा शिवेश्वकर, चंद्रशेखर जाधव, मीना कोकणे,बालू शिंदे, मनोहर भावसार, किशोर भालेराव, एस.डी. नार्वेकर, मिलिंद बिर्जे.