डस्टबीन नहीं रखने वाले 4 दुकानदारों पर दंड

अमरावती /दि.12– मनपा के दक्षिण झोन क्रमांक 4 बडनेरा अंतर्गत विगत 11 जनवरी को पतंग व चायना मांजा जब्ती एवं दंडात्मक अभियान सहित प्लास्टिक जब्ती अभियान चलाया गया. जिसके तहत नई बस्ती व जुनी बस्ती परिसर में कई दुकानों की जांच पडताल की गई. जिसके तहत दुकानों में प्लास्टिक पन्नियों की जांच पडताल करने के साथ ही डस्टबीन नहीं रहने को लेकर दंडात्मक कार्रवाई की गई. जिसमें 4 दुकानदारों पर दंड लगाया गया. वहीं इस कार्रवाई के दौरान कही पर भी चायना मांजा बरामद नहीं हुआ.

इस अभियान में मनपा की ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक शारदा गुल्हाने, स्वास्थ्य निरीक्षक गोहर, मिथुर उसरे, विनोद टांक, मेश्राम, प्रवीण उसरे, सोपान माहुलकर, अकीब शेख व इमरान खान सहित बडनेरा पुलिस थाने के पुलिस कर्मी अतुल राउत व इरफान रायलीवाले ने हिस्सा लिया.

Back to top button