महाराष्ट्रमुख्य समाचार

कोल्हापुर में अजीबोगरीब सडक हादसा

कीडों की वजह से स्लीप हुई 20-25 गाडियां

एक व्यक्ति कार के नीचे आकर 10 फीट घिसटता गया
कोल्हापुर-दि.23 यहां से पास ही स्थित शिरोली से एक बेहद रोमांचक वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि, प्रकाश की ओर आकर्षित होनेवाले कीडों की वजह से सडक पर एक-दो नहीं, बल्कि 20-25 गाडियां स्लीप हुई. वहीं एक व्यक्ति की गाडी कार के ठीक सामने स्लीप हो जाने की वजह से वह कार के पहिये के नीचे आ गया और करीब 10 फीट तक कार के साथ ही घिसटता चला गया. सौभाग्य से किस्मत अच्छी रहने के चलते उस व्यक्ति की जान बच गई.
बता देें कि, इस समय कोल्हापुर में वापसी की बारिश शुरू है और रात के समय प्रकाश की ओर आकर्षित होनेवाले कीडे-मकोडे की अकस्मात ही भरमार हो गई है. रात के समय रास्ते से गुजरनेवाले वाहनों की हेडलाईट की ओर भी ये कीडे-मकोडेे आकर्षित होते है और स्ट्रीट पोल से निकलनेवाली रोशनी के नीचे भी इनकी भरमार होती है. इसमें से कई कीडे-मकोडे तेज रफ्तार वाहनोें की चपेट में आकर मारे जाते है और सडकों पर ही गिर जाते है. ऐसे में इस समय कोल्हापुर-शिरोली महामार्ग पर रात के समय एक तरह से इन कीडे-मकोडे का ढेर लग जाता है और बीती रात इन्हीं कीडे-मकोडे की वजह से शिरोली के पास स्थित पंचगंगा नदी की पुलिया पर फिसलन बन गई और एक के बाद एक 20 से 25 गाडियां स्लीप हो गई. इसके साथ ही एक दुपहिया वाहन पर जा रहे युवक की गाडी ठीक एक कार के सामने स्लीप हुई. जिसके चलते वह युवक कार के नीचे गिर पडा और कार के साथ करीब 10 फीट तक घिसटता चला गया. हालांकि किस्मत अच्छी रहने की वजह से उस युवक की जान बच गई.

Related Articles

Back to top button