महाराष्ट्र

पेंशनभोगी 31 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट

राज्य सरकार ने बढायी अवधि

मुंबई/दि.10 – महाराष्ट्र सरकार ने पेंशनभोगियों के लिए लाईफ सर्टिफिकेट जमा करवाने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर तक बढा दी है. जिसमें राज्य के पेंशनभोगी 31 दिसंबर तक लाईफ सर्टिफिकेट जमा कर सकेंगे. यह आदेश सरकार से अनुदान प्राप्त सभी शैक्षणिक संस्था, गैर कृषि विश्वविद्यालय व उससे संलग्न गैर सरकारी महाविद्यालय, कृषि विश्व विद्यालय और जिला परिषद के पेंशनधारकों ंके लिए लागू होगा.
राज्य के वित्त विभाग व्दारा गुरुवार को इस संदर्भ में परिपत्र जारी किया गया है. जिसमें पेंशनभोगियों को 1 से 30 नवंबर के बीच लाईफ सर्टिफिकेट बैंकों में जमा करना होता था किंतु अब कोरोना के चलते राज्य सरकार ने इसकी अवधि बढा दी गई है जिसमें अब पेंशनभोगी 31 दिसंबर तक लाईफ सर्टिफिकेट जमा करवा सकेंगे.

Back to top button