अमरावतीमहाराष्ट्र

गांव देहात में भी लोग नहीं भर रहे टैक्स

35.68 करोड की घर टैक्स वसूली

* चांदूर बाजार, अचलपुर और अंजनगांव में सर्वाधिक बकाया
अमरावती/दि.5– वित्त वर्ष समाप्ति की ओर होने से हिसाब-किताब से जुडे लोग काफी व्यस्त है. विशेषकर सरकारी विभागों में चुनाव की आचार संहिता अमल में आने से पहले टैक्स वसूली और अन्य कामकाज की हडबडी देखी जा रही है. इसी में पता चला है कि, गांव देहात में भी लोग घर टैक्स के भुगतान में कोताही कर रहे हैं. 41 करोड टैक्स बकाया है.

जिले में हाल ही में मार्च ऐडिंग की तैयारी शुरू है. जिसके कारण सभी विभाग में वसूली शुरू रहते हुए जिले में नागरिकों के पास 41 करोड 85 लाख 83 हजार रूपए की बकाया है. जिले में मार्च 2023 के पूर्व की 42 करोड 23 लाख 82 हजार रूपए की बकाया है. इसमें चालू आर्थिक वर्ष में 35 करोड 30 लाख 44 हजार रूपए की घर टैक्स की मांग की गई थी. जिसके कारण 2023-2024 आर्थिक वर्ष मेंं 77 करोड 54 लाख 26 हजार रूपए का घर टैक्स वसूली का लक्ष्य ग्राम पंचायत के पास था. इस दौरान 19 करोड 15 लाख 69 हजार रूपए की विगत बकाया में से वसूल की गई थी. जिसके कारण अभी तक भी 23 करोड 8 लाख रूपए की बकाया नागरिकों के पास हैं. चालू वर्ष की केवल 16 करोड 52 लाख 74 हजार रूपए की वसूली की गई है. ऐसा इस वर्ष में 35 करोड 68 लाख 43 हजार का टैक्स वसूल हुआ है. 41 करोड 85 लाख 83 हजार रूपए की बकाया है. जिसके कारण इस मार्च एंडिग में यह टैक्स वसूल करने का बडा आवाहन ग्राम पंचायत के सामने खडा किया है. इसमें चांदुर बाजार 7 करोड, 96 लाख 49 हजार, अचलपुर 6 करोड 96 लाख 49 हजार, अचलपुर 6 करोड 49 लाख 6 हजार व अंजनगांव सुर्जी तहसील में 3 करोड 72 लाख 76 हजार का टैक्स बकाया है. जिला परिषद की ओर से अब टैक्स वसूली का आदेश होने से ग्राम पंचायतें वसूली के काम में लगी है.

Related Articles

Back to top button