महाराष्ट्र
विधान भवन में जरुरी काम के लिए ही लोगों को दिया जाये प्रवेश

मुंबई /दि.6– विधानमंडल की कार्रवाई के दौरान विधान भवन में बढती भीड पर पिछले दो सत्रों से देवेंद्र फडणवीस से लेकर विधानसभा अध्यक्ष तक सवाल उठा चुके है. लेकिन भीड पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बुधवार को एक बार फिर विधान भवन परिसर में बढती भी पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि, विधानसभा और विधान परिषद के सभी सदस्यों को बताया जा ुचुका है कि, वह अपने समर्थकों के साथ विधान भवन न पहुंचे. इसके बावजूद भीड लगातार बढती जा रही है. नार्वेकर ने सभी सदस्यों से अपील की है कि, तय संंख्या से ज्यादा पासेस की मांग विधानसभा कार्यालय से न करें. नार्वेकर ने विधानमंडल के अधिकारियों को आदेश दिया कि, विधान भवन में गुरुवार से केवल जरुरी काम के लिए पहुंच रहे लोगों को ही प्रवेश दिया जाये.