लोग नींद में रहेंगे और गिर जाएगी आघाडी सरकार : पाटील

मुंबई/दि.२८ – भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने एक बार फिर प्रदेश में सत्तारुढ महाविकास आघाडी सरकार के जल्द गिरने की बात कही है. पाटील ने कहा है कि, महाराष्ट्र के लोग नींद में रहेंगे और महाविकास आघाडी सरकार गिर जाएगी. आघाडी को भी पता नहीं चलेगा कि सरकार कब गिर गई. इस दावे पर प्रदेश के अल्पसंख्याक विकास मंत्री व राकांपा नेता नवाब मलिक ने कहा कि, पाटील नींद में सपने देखते हैं और सुबह मीडिया में बयान दे देते है. महाविकास आघाडी सरकार पांच साल पूरे करेगी. पाटील ने गुरुवार को कोल्हापुर में कहा कि, महाविकास आघाडी की सरकार 8 महीने पहले ही गिरने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी और किस्मत के कारण उन्हें इतना समय मिल गया. यह 18 महीने महाविकास आघाडी सरकार को बोनस में मिले हैं. इसके जवाब में मालिक ने कहा कि, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सरकार के गठन के समय ही कहा था कि सरकार 25 साल के लिए बनी है.ऐसे में हमें लगता है कि, पाटील को यह सपना तब तक देखना पडेगा.
साल 2019 में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राकांपा नेता अजित पवार के साथ मिलकर 23 नवंबर 2019 को सरकार बनाई थी. जब लोग सो रहे थे, उस समय भोर में फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर चौंका दिया था. अजित पवार उपमुख्यमंत्री बने थे लेकिन उन्हीं की समर्थन वापसी के बाद यह सरकार 26 नवंबर 2019 को गिर गई थी. इसके बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना, राकांपा और कांगे्रस ने मिलकर महाविकास आघाडी सरकार बनाई थी. इसमें भी अजित पवार उपमुख्यमंत्री बनकर काम कर रहे हैं.