महाराष्ट्र

राज्य अंतर्गत ट्रेन सफर को दी गई अनुमति

  • कल से बुकिंग शुरू

  • मध्य रेल्वे प्रबंधन की घोषणा

मुंबई हिं.स./दि.१ – लॉकडाऊन में ढील मिलने के बाद अनलॉक के चौथे चरण में राज्य के अंदरूनी जिलों में सफर करने के लिए ई-पास की सख्ती का राज्य सरकार ने रद्द कर दिया है. वहीं अब मध्यरेल्वे ने भी राज्य अंतर्गत यात्री ट्रेनों को चलाने की अनुमति दी है. राज्य अंतर्गत रेल्वे बुकिंग २ सितंबर से शुरू होने की घोषणा मध्य रेल्वे ने की है. इस संबंध में मध्य रेल्वे की ओर से एक पत्र जारी किया गया है.
पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टिम यानी आरक्षण पध्दति से २ सितंबर से राज्य अंतर्गत यात्री ट्रेने शुरू होगी. सभी यात्रियों को राज्य अंतर्गत सफर करने के लिए २ सितंबर से टिकिट बुकिंग शुरू की गई है. यहां बता दे कि देशभर में कोरोना महामारी के चलते ट्रेनों को बंद कर दिया गया था. हालांाकि लॉकडाऊन में प्रवासी मजदूरों को अपने हम वतन लौटने के लिए परेशान न होना पड़े इसलिए विशेष श्रमिक ट्रेने चलाई गई. वहीं दूसरी ओर मुंबई में अत्यावश्यक सेवाएं देनेवाले लोगों के लिए सीमित लोकल ट्रेने शुरू की गई है. लेकिन मुंबई लोकल को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इसी दरमियान मध्य रेल्वे ने पत्र जारी कर आंतरजिला सफर के लिए अनुमति दी है. सोमवार को राज्य सरकार ने राज्य के आंतरजिले में सफर करने के लिए ई-पास की सख्ती को रद्द कर दिया. वहीं अब मध्य रेल्वे ने भी आंतरजिले में ट्रेने चलाने का निर्णय लिया है. केन्द्र सरकार ने ७ सितंबर से मेट्रो की सेवा शुरू करने की अनुमति दी है. बावजूद इसके ३०सितंबर तक राज्य की मेट्रो सेवा बंद रहेगी. जिससे मुंबई के घाटकोपर-अंधेरी-वरसोवा के अलावा नागपुर की मेट्रो सेवा शुरू होने के लिए यात्रियों को और महिने भर का इंतजार करना पड़ेगा.

Related Articles

Back to top button