राज्य में होटल व रेस्टॉरेंट का समय बढाने दे अनुमति
होटल एंड रेस्टॉरेंट एसोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया की महाराष्ट्र सरकार से मांग
मुंबई/दि.30 – कोरोना की स्थिति में सुधार के बाद अब होटल और रेस्टॉरेंट को पहली की तरह पूरे समय खोलने की अनुमति देने की मांग होटल एंड रेस्टॉरेंट एसोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया (एचआरएडब्ल्यूआई) की ओर से महाराष्ट्र सरकार से मांग की है.
एसोसिएशन ने सोमवार से रविवार तक सप्ताह के सभी दिनों में प्रतिष्ठानों को मिले लाइसेंस के अनुसार होटल और रेस्टॉरेंट के संचालक के समय को नियमित करने की मांग की है. इतना ही नहीं तो सरकार से रेस्टॉरेंट के सभी कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होेने की शर्त में भी छूट देने की मांग की है. एचआरएडब्ल्यूआई के अध्यक्ष शेरी भाटिया ने कहा कि किराया और वेतन व्यय, पुराने कर्जो के भुगतान, नकारात्मक नकदी प्रवाह और भुगतान दायित्वों में होटल, रेस्टॉरेंट सबसे अस्थिर व्यवसाय बन गया है. राज्य की लगभग 3 करोड आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक डोज मिल चुका है. नए मामलों की संख्या में भी लगातार गिरावट आ रही है. ऐसी परिस्थितियों में हम सरकार से राज्य में आर्थिक गतिविधियों को सुचारु करने मदद देने की विनंती की गई है.