महाराष्ट्र
प्याज निर्यात पाबंदी के खिलाफ दायर हुई याचिका
हाईकोर्ट ने कस्टम में अटके ६८ कंटेनर प्याज के निर्यात को दी अनुमति
मुंबई/दि.२१ – बाम्बे हाईकोर्ट ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के केन्द्र सरकार के निर्णय के खिलाफ दायर याचिका को विचारार्थ मंजूर कर लिया है. इसके साथ ही मुंबई कस्टम अधिकारियों को यहां अटके पडे ६८ कंटेनर प्याज की निर्यात की अनुमति देने का निर्देश दिया है. न्यायमूर्ति उज्वल भुयान व न्यायमूर्ति अभय आहूजा की खंडपीठ ने यह निर्देश हार्टिकल्चर प्रोड्यूस एक्सपोर्टर एसोसिएशन की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद याचिका में सरकार की ओर से १४ सितंबर २०२० को प्याज के निर्यात पर अचानक लगाए गये प्रतिबंध के निर्णय को चुनौती दी गई हैे. याचिका में दावा किया गया है कि सरकार का यह निर्णय साल २०१० व २०१५ की नीति के खिलाफ है। क्योंकि इस नीाति के तहत कारोबारी सुगमता आश्वासन दिया गया था.