महाराष्ट्र

मराठा आरक्षण का स्टे हटाने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

ठाकरे सरकार ने उठाया बडा कदम

मुंबई हिंस/दि.२१मराठा आरक्षण के संदर्भ में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये अंतरिम स्थगनादेश को हटाने के लिए राज्य सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय की वरिष्ठ खंडपीठ में एक विनंती याचिका दायर की गई है. उल्लेखनीय है कि, मराठा आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम स्थगनादेश मिलने के बाद ठाकरे सरकार की चौतरफा आलोचना होनी शुरू हुई थी. लेकिन सीएम उध्दव ठाकरे ने इसमें से जल्द ही रास्ता निकालने का आश्वासन दिया था. साथ ही कहा था कि, मराठा समाज बंधुओें की मांग के साथ राज्य सरकार खडी है. इसके बाद सीएम उध्दव ठाकरे की सरकार द्वारा इस अंतरिम स्थगनादेश को खारिज करने हेतु सुप्रीम कोर्ट में निवेदन याचिका दायर की गई है.

Back to top button