महाराष्ट्र

पानसरे हत्या मामले में हाईकोर्ट में याचिका

मुंबई/ दि. 8- ज्येष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद पानसरे के हत्या मामले की जांच करने में ढिलाई बरती जा रही है. जिस वजह से उनकी बहू मेघा पानसरे ने मुंबई उच्च न्यायालय में याचिका दर्ज की है. इसकी जांच सीआई की ओर से एटीएस को सौंपी जाने की मांग की है. सन 2015 से जांच तीव्रता से न होने से आरोप याचिका में किया गया है. मेघा पानसरे की याचिका पर न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्या. व्ही. जी. बिश्त ने राज्य गुप्तचर विभाग को 2020 से अभी तक हुई जांच की रिपोर्ट मंगवाई है. पुरोगामी नरेन्द्र दाभोलकर,कन्नड, कलबुर्गी सहित पानसरे की हत्या में बडी साजिश होने का आरोप किया लगाया गया है.

Back to top button