महाराष्ट्र

बच्ची के टीकाकरण हेतु अमेरिका जाने हाईकोर्ट में याचिका

भारत में अभी बच्चों को नहीं लग रहा है टीका

मुंबई/दि.1 – कोरोना प्रतिबंधात्मक टीके के लिए बेटी को अमेरिका जाने को अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर एक दम्पत्ति ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में दावा किया गया है कि केेंद्र सरकार ने भारत में 18 साल के उपर के लोगों को ही कोरोना का टीका लेने की अनुमति दी है. जबकि अमेरिका में 12 साल के बच्चों को भी कोरोना का टीका लेने की इजाजत है.
याचिका में अभिभावकों ने दावा किया है कि उनकी बेटी जन्म से अमरिकी नागरिक है और उसके पास ओवर सीज सिटीजन ऑफ इंडिया कार्ड (ओसीआई) भी है. इस लिहाज से कक्षा 11 वीं में पढ रही उनकी बेटी अमरिका में कोरोना टीका पाने का हक रखती है. याचिका में आग्रह किया गया है की उनकी बेटी की बुआ को उसका कानूनी संरक्षक घोषित किया जाए. जिससे वह उसके साथ अमरिका जा सके. याचिका में कहा गया है कि कोरोना के चलते अमरिका ने भारतीयों की यात्रा सीमित कर रखी है. लेकिन अपवादजनक परिस्थिति में नाबालिग अमरिकी नागरिक अपने अभिभावक व कानूनी संरक्षक के साथ अमरिका की यात्रा कर सकते हैं.

Back to top button