महाराष्ट्र

 महाराष्ट्र में जल्द सस्ता होगा पेट्रोल-डिझेल

वैट को लेकर मुख्यमंत्री शिंदे की बडी घोषणा

मुंबई/दि.4 – महाराष्ट्र में पेट्रोल और डिझल की कीमतें कम होगी. राज्य सरकार इंधन की कीमतों पर का वैट कम कर राज्य की जनता को राहत देंगी. ऐसी घोषणा आज राज्य के नवनियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की. आज विधानसभा में भाजप व शिंदे गुट ने विश्वास दर्शक ठराव जीता. भाजपा के सुधीर मुनगंटीवार ने विश्वास दर्शक प्रस्ताव रखा. जिसे भरत गोगावले ने अनुमोदन किया. इस बहुमत परिक्षण में भाजप-शिंदे गुट को 164, तो दूसरी ओर महाविकास आघाडी को 99 वोट मिले. इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सदन में बोलते हुए महाराष्ट्र की जनता को महंगे इंधन से राहत देने की घोषणा की.
इससे पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर डिझल पर टैक्स के रेट कम कर जनता को राहत पहुंचायी. इसके बाद कई राज्योें ने पेट्रोल-डिझल के रेट कम किये, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल-डिझल पर के टैक्स में कमी नहीं की थी. जिससे राज्य में इंधन महंगे दामों पर बिक रहा है. लेकिन जल्द ही मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर निर्णय लेकर राज्य की जनता को राहत देने की बात एकनाथ शिंदे ने कहीं. दीपावली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल व डिझल पर का टैक्स कम किया. लेकिन हमें जीएसटी का रिटर्न नहीं मिला, इसलिए पेट्रोल-डिझल पर के टैक्स कम नहीं होगा, ऐसा तत्कालीन ठाकरे सरकार ने स्पष्ट किया था. जिससे अन्य राज्यों में इंधन के दाम 15 से 20 रुपए से कम हुए, लेकिन राज्य में इंधन के दाम कायम थे. केंद्र सरकार ने अनुरोध करने के बावजूद भी राज्य सरकार ने वैट कटौती करने से हाथ खडे कर दिये थे.

Related Articles

Back to top button