महाराष्ट्र में 100 रुपए प्रति लीटर हुए पेट्रोल के दाम
कोरोना के कहर के बाद अब महंगाई ने तोड़ी कमर
मुंबई/दि.११ – तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ा दी हैं. पेट्रोल, डीजल की इन नई दरों से महंगाई ने आग लगा दी है. महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्यप्रदेश में पेट्रोल 100 रुपए प्रतिलीटर के रेट को पार कर गया. पेट्रोल और डीजल के दाम में आज (11 मई 2022) 27 पैसे और 30 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई. घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम में आज लगातार दूसरे दिन बढ़ोत्तरी हुई. इससे दो दिन पहले लगातार दो दिनों तक इसमें कोई फेरबदल नहीं हुआ था. लेकिन पिछले सप्ताह कुल मिलाकर लगातार चार दिनों तक पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़े और जब से यह भाव ब़ढ़ना शुरू हुआ है तब से आज तक छह दिन दाम बढ़ चुके हैं. इस तरह से हाल के इन छह दिनों में पेट्रोल 1.43 रुपये और डीजल 1.63 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.
मंगलवार को मुंबई में पेट्रोल 98.17 रुपए के पार चला गया जबकि डीजल 89.48 रुपए प्रतिलीटर हो गया है. वहीं दिल्ली में पेट्रोल 91.80 रुपए प्रतिलीटर पर चला गया और डीजल 82.36 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया. भोपाल में पेट्रोल आज करीब 100 रुपए (99.83 रुपए) प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 90.68 रुपए प्रतिलीटर तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ जगहों में पेट्रोल 100 रुपए पार बिक रहा है. महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 100 रुपए 20 पैसे, राजस्थान के गंगानगर जिले में पेट्रोल 102 रुपए 42 पैसे और मध्य प्रदेश के अनूपपुर में 102 रुपए 12 पैसे प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. कुछ राज्यों में दूसरी बार पेट्रोल की दर 100 रुपए को पार कर गई है.
पिछले दो महीने से देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे थे. इसलिए कच्चा तेल महंगा होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी. हालांकि कच्चा तेल बीच में सस्ता भी हुआ था, लेकिन तब पेट्रोल-डीजल के भाव चार किस्तों में घटाए गए थे. इससे पेट्रोल 77 पैसे सस्ता हुआ था लेकिन पिछले कुछ दिनों में अब यह 1.43 पैसे महंगा हो गया है.
इसी तरह डीजल की बात करें तो 27 फरवरी 2021 को डीजल के भाव में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई थी. इसके बाद दो महीने तक दाम नहीं बढ़ाए गए. बल्कि इस बीच मार्च-अप्रैल में डीजल का भाव धीरे-धीरे 74 पैसे सस्ता हो गया था. लेकिन चुनाव खत्म होते ही यह 1.63 रुपए महंगा हो गया है.
-
रोजाना बदलते है पेट्रोल डीजल के भाव
पेट्रोल और डीजल के भाव हर रोज सुबह 6 बजे बदल जाते हैं. इनके दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, अधिभार और अन्य चीजें जुड़ती हैं. इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें करीब दोगुनी हो जाती है. केंद्र सरकार व राज्य सरकार का पेट्रोल पर 60 प्रतिशत और डीजल पर 54 प्रतिशत टैक्स लगता है. केंद्र सरकार का पेट्रोल पर आबकारी कर 32 रुपए 90 पैसे और डीजल पर 31 रुपए 80 पैसे है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय होती हैं.