महाराष्ट्र

मुंबई में पेट्रोल 100 रुपए प्रतिलीटर पहुंचे

महाराष्ट्र 15 जिलों में पेट्रोल 100 रुपए मिल रहा

मुंबई/दि. 28 – मुंबई देश का पहला ऐसा मेट्रो शहर बना है जहां पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर की दर को छू गया है. पिछले महीने से शुरू हुई पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. महाराष्ट्र (Maharashtra Petrol-Diesel Price) के करीब 30 जिलों में पेट्रोल 100 रुपए प्रतिलीटर में मिल रहा है. गुरुवार को ही मुंबई उपनगरीय इलाकों में पेट्रोल का भाव 100 रुपए प्रतिलीटर तक गया. मई महीने में अब तक कंपनियों ने 15 बार पेट्रोल की दरों में वृद्धि की है. जनवरी से अब तक मुंबई में पेट्रोल की दरों में 11 प्रतिशत तो डीजल की दरों में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पेट्रोल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की दरों में वृद्धि नहीं की है. लेकिन गुरुवार को कंपनियों ने मई महीने में 15हवीं बार वृद्धि करते हुए पेट्रोल का रेट 24 पैसे तो डीजल का रेट 29 पैसे बढ़ा दिया. इससे मुंबई के उपनगरीय इलाकों सहित महाराष्ट्र के 30 जिलों में पेट्रोल 100 रुपए प्रतिलीटर के रेट को पार कर गया.

  • मुंबई देश का पहला मेट्रो जहां पेट्रोल 100 के पार

मुंबई में पेट्रोल 100.04 रुपए प्रतिलीटर हो गया तो डीजल 91.17 रुपए प्रतिलीटर हो गया. कांदिवली के चारकोप इलाके के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल का भाव 100.12 रुपए प्रतिलीटर हो गया. वहीं मुंबई में स्पीड पेट्रोल 103.03 रुपए प्रतिलीटर मिल रहा है. इस तरह मुंबई देश का पहला ऐसा मेट्रो शहर बन गया है जहां पेट्रोल 100 रुपए से अधिक प्रतिलीटर मिल रहा है.

  • पेट्रोल 11 प्रतिशत तो डीजल 14 प्रतिशत हुआ महंगा

चालू वित्त वर्ष में मुंबई में पेट्रोल और डीजल दरों में अत्यधिक तेजी से वृद्धि हुई है. जनवरी से अब तक  मुंबई में पेट्रोल की दर अब तक 11 प्रतिशत और डीजल की दर अब तक 14 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है और मई महीने में अब तक कंपनियों ने 15 बार पेट्रोल और डीजल का भाव बढ़ा दिया है.

  • राज्य के 15 जिलों में पेट्रोल की सेंचुरी

महाराष्ट्र के 15 जिलों में पेट्रोल 100 रुपए प्रतिलीटर के पार गया है. अमरावती में 100.49 रुपए, औरंगाबाद में 100.95 रुपए, भंडारा 100.22 रुपए, बुलढाणा 100.29 रुपए, गोंदिया 100.94 रुपए, हिंगोली 100.69 रुपए, जलगाव 100.86 रुपए, जालना 100.98 रुपए, नंदुरबार 100.45 रुपए, रत्नागिरी 100.53 रुपए, सातारा 100.12 रुपए, सोलापुर 100.10 रुपए, वर्धा 100 रुपए और मुंबई में 100.04 रुपए प्रतिलीटर हो गया है.

Related Articles

Back to top button