महाराष्ट्र

तबादले के लिए शरद पवार के नाम से मंत्रालय में किया फोन

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, 2 आरोपी हिरासत में

मुंबई/दि.१३ – राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की आवाज में मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन कर एक अधिकारी के तबादले का फरमान सुनाने के मामले में मुंबई पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कोर्ट ने उन्हें 20 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने इसे गंभीर मामला बताते हुए मामले की जांच की मांग की है. दरअसल, बीते 11 अगस्त को मंत्रालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में एक फोन कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद को शरद पवार बताते हुए काह कि, मैं सिल्वर ओक से शरद पवार बोल रहा हूं. फोन पर आ रही आवाज पवार से मिलती-जुलती थी. इस लिए अधिकारी फोन करने वाले को सम्मान देते हुए जी सर जी सर कहने लगा. खुद को शरद पवार बताने वाले ने कहा कि, ‘फलां व्यक्ति का तबादला फलां जगह पर कर दो.’ इसके बाद फोन रख दिया. अधिकारी को यह बात मालूम थी कि शरद पवार खुद इस तरह के काम के लिए फोन नहीं करते. फोन करने वाले ने यह भी कहा था कि, ‘मैं सिल्वर ओक से बोल रहा हूं.’ इससे भी शंका हुई.

  • पवार से मुलाकात कर सच्चाई आई सामने

फोन कॉल की सच्चाई जानने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी ने सीधे पवार के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. उस फोन कॉल के बारे में बताया तो पवार ने फोन करने से इनकार करते हुए इस आश्चर्य जताया. इसके बाद गांवदेवी पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई. पवार का आवास इसी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पडता है. मामले की एफआईआर आईटी एक्ट के तहत की गई है. मामले की जांच मुंबई पुलिस की जबरन वसूली विरोधी सेल कर रही है.

Related Articles

Back to top button