महाराष्ट्र

९ करोड़ मतदाताओं में ३२ लाख से अधिक मतदाताओं के फोटो खराब

चुनाव आयोग ने शुरु की फोटो बदलने की प्रक्रिया

पुणे दि. १०– राज्य के ९ करोड मतदाताओं में से ३२ लाख ७८ हजार मतदाताओं के फोटो अस्पष्ट और खराब रहने से आगामी पांच महिने में फोटो बदले जाएंगे. केंद्रीय चुनाव आयोग ने इस संबंध में राज्य के सभी जिला चुनाव अधिकारियों को निर्देश देने की जानकारी राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीकांत देशपांडे ने दी. ऐसे घटिया दर्जे के फोटो रहनेवाले प्रथम ६ राज्यों में महाराष्ट्र का समावेश है. राज्य में ५ जनवरी को अंतिम मतदाता सूची घोषित की गई. इसके अनुसार राज्य में ९ करोड २ लाख मतदाता है. इन मतदाताओं की सूची में फोटो अस्पष्ट, घटिया दर्जे के होने की बात निदर्शन में आई है. श्रीकांत देशपांडे ने कहा कि, केंद्र चुनाव आयोग ने स्वच्छ मतदाता सूची पर जोर दिया है. नाम में सुधार करना, हटाना, भौगोलिक द़ृष्टि से समान पंजीयन और फोटो जैसे डिटेल का मूल्यांकन किया जा रहा है. तथा मतदाता सूची में अच्छे फोटो हो, ऐसी अपेक्षा है. राज्य में ३२ लाख ७८ हजार ४६४ मतदाताओं के फोटो अस्पष्ट है. ऐसे वोटर कार्ड दुरूस्त कर अपडेट करना पडेगा. इसके लिए राज्य के ९६ हजार मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी संभालनेवाले मतदान केंद्र अधिकारियों को यह काम करने के निर्देश दिए जाए, ऐसा जिला चुनाव अधिकारी यानी जिलाधिकारियों को दिए गए है.

पांच माह का लगेगा समय
फोटो बदलने संबंधी संख्या ज्यादा है तथा मतदान केंद्र अधिकारियों की संख्या केवल ९६ हजार है. इसलिए इस काम के लिए पांच महिने का समय लगेगा, ऐसा मुख्य चुनाव अधिकारी देशपांडे ने कहा. इनमें से कुछ फोटो दो दशकपूर्व के है.इसलिए वह बदलना जरूरी है. मतदान केंद्र अध्किाारियों को इन मतदाताओं के घर भेंट देकर मतदाता सूची अपडेट करने के लिए फोटो इकट्ठा करने के निर्देश दिए है, यह जानकारी देशपांडे ने दी.

Related Articles

Back to top button