विवाहिता का शारीरिक शोषण, आरोपी पर एट्रॉसीटी सहित दुष्कर्म का मामला दर्ज

तेल्हारा /दि. 16– पति और बेटे को जान से मारने की धमकी देकर बार-बार एक विवाहिता का शारीरिक शोषण किया. इन लैंगिक अत्याचारों से त्रस्त होकर शोषण करनेवाले नराधम के खिलाफ पीडिता ने तेल्हा थाने में शिकायत दर्ज की. आरोपी पर एट्रॉसीटी सहित दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है.
तेल्हारा तहसील के एक गांव में 28 वर्षीय विवाहिता अपने पति और एक बेटे व बेटी के साथ रहती थी. पीडिता के घर के सामने आरोपी निवृत्ति आत्माराम राठोड (39) रहता था. एक दिन आरोपी नजर विवाहिता पर पडी और उसने उससे मोबाइल नंबर मांगा. पीडिता ने नंबर देने से इंकार किया तब उसने पीडिता के बेटे और पति को जान से मारने की धमकी दी. इस कारण भयभीत पीडिता ने अपना मोबाइल नंबर आरोपी को दे दिया और उससे बातचीत करने लगी. पश्चात एक दिन आरोपी पीडिता के घर पहुंचा और जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए. साथ ही किसी को बताने पर पति और बच्चों को मारने की धमकी दी. इस कारण भयभीत पीडिता ने घटना की किसी को जानकारी नहीं दी. पश्चात आरोपी बार-बार पीडिता का शारीरिक शोषण करने लगा. इन लैंगिक अत्याचारों से त्रस्त होकर पीडिता ने आत्महत्या का प्रयास किया. पश्चात पीडिता ने यह बात मायकेवालों को बताई. पीडिता पर निजी अस्पताल में उपचार किया गया और तेल्हारा थाना पहुंचकर आरोपी निवृत्ति राठोड के खिलाफ शिकायत दर्ज की. पुलिस ने बलात्कार व एट्रॉसीटी एक्ट सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.