भंडारा /दि. 7– जिले के मोहाडी तहसील के करडी गांव से 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित पॉवर हाऊस के निकट मजदूरों को काम पर लेकर जानेवाला पिकअप वाहन पलटी हो गया. शुक्रवार 6 दिसंबर को 7.30 बजे के दौरान यह दुर्घटना हुई. इस हादसे में एक मजदूर की मृत्यु हो गई. जबकि 15 लोग घायल हो गए. गंभीर रुप से घायल दो मजदूरों पर भंडारा और नागपुर में तथा 14 घायलों पर तुमसर के उपजिला अस्पताल में उपचार जारी है. मृत मजदूर का नाम ज्ञानेश्वर तुकाराम शेंद्रे (60) है.
जानकारी के मुताबिक गंभीर रुप से घायल राकेश आंबेडहारे पर भंडारा में तथा धनराज बावनथडे (32) पर नागपुर में उपचार जारी है. अन्य घायलों में सुरेश गजभिये (28), कैलाश शेंद्रे (32), हीरालाल भानारकर (45), नरेंद्र धुर्वे (42), राजकुमार बावनथले (42), राकेश आकरे (40), मुकेश रामटेके (28), शेखर नेवारे (32), प्रमोद नागोसे (35), भीमराव बावनथडे (40), रामेश्वर नेवारे (26), विजय राजीराम बावनथडे (48), विश्वास रामटेके (27) का समावेश है. यह सभी मजदूर साकोली तहसील के उसगांव के रहनेवाले है. करडी के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र की अधिकारी निशा पांडे ने प्राथमिक उपचार कर इन सभी को तुमसर रवाना किया. तिरडा तहसील के विहीरगांव में जारी लोकनिर्माण विभाग के सडक के डांबरीकरण के काम पर यह सभी लोग ठेका मजबूर थे. सुबह 7.30 बजे यह सभी मजदूर पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 36-एए-3128 में सवार होकर काम पर जा रहे थे. तब बीच रास्ते में वाहन चालक का गाडी पर से संतुलन बिगड गया और गाडी पलटी हो गई. दुर्घटना के बाद ग्रामवासी घटनास्थल की तरफ दौड पडे. उन्होंने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही करडी की सरपंच नीलिमा इलमे, पूर्व सरपंच महेंद्र शेंडे सहित ग्रामवासी सहायता को दौडे. करडी के थानेदार विलास मुंडे ने घायलों को अपने वाहन से तुमसर भेजा. वाहन चालक रणजीत केसर रामटेके (40) को पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.