अमरावतीमहाराष्ट्र
विधायक खोडके की अगवानी करने उमडी अंबानगरी की चित्रमय झलकियां

अमरावती– राकांपा के वरिष्ठ नेता संजय खोडके के विधायक बनने उपरांत आज अमरावती आगमन पर सबेरे उनकी समर्थकों ने अभूतपूर्व आवभगत की. उस समय यह चित्रमय झलकियां. खोडके जननेता के रूप में दिखाई दिए. इस कदर सभी समाज और वर्गो के लोग उनका स्वागत करने उमडे थे.