अकोलामहाराष्ट्र

मजदूरों को स्थायी करें पीकेवी

प्र्रधान सचिव को निर्देश

* 10 वर्षो से मात्र 180 रूपए रोज मजदूरी
अकोला/ दि. 11– स्थानीय डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के 24 जुलाई 2015 पश्चात शासन निर्णय अनुसार कामगारों को स्थायी करने की मांग सांसद बलवंत वानखडे ने कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे से मिलकर की. कृषि मंत्री ने सचिव रस्तोगी को प्रस्ताव पेश करने के निर्देश दिए हैं. इस बारे में मावला संगठन के उपाध्यक्ष राहुल मनवर ने निवेदन देकर यह मांग लगातार उपस्थित की थी. कृषि सचिव से विद्यापीठ के भेजे गये प्रस्ताव को कायम करने की मांग रखी गई है.
मनवर का निवेदन
राहुल मनवर ने अपने निवेदन में आरोप लगाया कि कृषि विद्यापीठ के मजदूरों को रोज 180 रूपए मजदूरी मिल रही है. इस बारे में उन्होंने देश के श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया को भी निवेदन भेजा. गत 7 फरवरी को राज्य श्रम आयुक्त ने वेतनवृध्दि के बारे में निर्णय करने का अनुरोध किया है. मनवर ने जीआर जारी करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि अकुशल मजदूरों को 783 रूपए, अर्धकुशल मजदूरों को 868 और कुशल मजदूरों को 954 और तकनीकी कुशल मजदूरों को 1034 रूपए रेट निर्धारित रहने पर भी पंजाबराव कृषि विद्यापीठ में 180 रूपए मात्र दिए जा रहे हैं. मनवर ने आर्थिक शोषण का आरोप किया.

Back to top button