* अमरावती में 156 पदों पर होगी नियुक्ति
लातूर/दि. 28- प्रदेश में बेरोजगारी किस कदर बढी है, इसका अंदाज इसी से हो जाता है कि कृषि सेवक पदभर्ती के 1685 स्थान के लिए 2.25 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. यानी एक पद के लिए 133 से अधिक औसत दावेदार हैं. यह पदभर्ती परिक्षा 16-19 जनवरी दौरान होगी. अमरावती जिले में 156 कृषि सेवक पद भरे जाने हैं. सर्वाधिक 365 पद नागपुर जिले में भरे जाने हैं.
* 2 वर्षो बाद पदभर्ती
शिंदे सरकार ने पिछले वर्ष पदारुढ होने के पश्चात 75 हजार पदों की भर्ती की घोषणा की थी. कृषि विभाग में 2 वर्ष बाद भर्ती प्रक्रिया हो रही है. आदिवासी विरहित क्षेत्र के विभागों के पद पर नियुक्तियां होनी है. कृषि विभाग अधीनस्थ कार्यालयों में कृषि सहायक के रिक्त पद भरे जाने है. कृषि सेवक के रुप में तय वेतन ही मिलेगा. सरकार ने कृषि विभाग का संशोधित आकृतिबंध मंजूर नहीं किया. अन्यथा 300 पदों की और भर्ती हो जाती.