महाराष्ट्र

अजनी स्टेशन पर यातायात और पॉवर ब्लॉक की योजना

ट्रेनों के संचालन में किया गया परिवर्तन

नागपुर/दि.10-मध्य रेल के नागपुर मंडल में चल रहे स्टेशन पुनर्विकास कार्य को सुविधाजनक बनाने के लिए अजनी स्टेशन पर यातायात और पॉवर ब्लॉक की योजना बनाई है. इस परियोजना के अनुरूप, अजनी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 आगामी 12 सितंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक 90 दिनों की अवधि के लिए बंद रहेंगे. इस ब्लॉक के कारण, ट्रेन संचालन में परिवर्तन किए गए हैं. निम्नलिखित ट्रेनें अजनी स्टेशन के बजाय नागपुर स्टेशन से शुरू या समाप्त होंगी.
* ट्रेनों का संशोधित प्रस्थान/आगमन:
-12120 अजनी अमरावती एक्सप्रेस (दैनिक)-12 सितंबर से 10 दिसंबर तक 18.20 बजे नागपुर से प्रस्थान,
-12119 अमरावती – अजनी एक्सप्रेस (प्रतिदिन): 12 सितंबर से 10 दिसंबर तक 8.25 बजे नागपुर आगमन.
-22124 अजनी पुणे एक्सप्रेस (मंगलवार):
17 सितंबर से 10 दिसंबर तक 19:40 बजे नागपुर से प्रस्थान.
-22123 पुणे अजनी एक्सप्रेस (शनिवार):
13 सितंबर से 6 दिसंबर तक सुबह 5 बजे नागपुर आगमन.
– 22140 अजनी पुणे एक्सप्रेस (रविवार):
15 सितंबर से 8 दिसंबर तक 19:40 बजे नागपुर से प्रस्थान.
– 22139 पुणे अजनी एक्सप्रेस (रविवार):
14 सितंबर से 7 दिसंबर तक दोपहर 1 बजे नागपुर आगमन.
* अजनी स्टेशन पर ठहराव समाप्त
ब्लॉक अवधि के दौरान निम्नलिखित ट्रेनें अजनी स्टेशन पर नहीं रुकेंगी. मध्य रेल ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे नागपुर स्टेशन पर इन ट्रेनों में चढ़ें या उतरें:
11040 महाराष्ट्र एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
11403 नागपुर – कोल्हापुर एक्सप्रेस (मंगलवार, शनिवार)
12106 गोंदिया – सीएसएमटी विदर्भ एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
12136 नागपुर – पुणे एक्सप्रेस (सोमवार, बुधवार, शनिवार)
12114 नागपुर – पुणे गरीबरथ एक्सप्रेस (मंगलवार, शुक्रवार, रविवार)
12140 नागपुर – सीएसएमटी सेवाग्राम एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
01374 नागपुर – वर्धा मेमू (रविवार को छोड़कर)
18030 शालीमार – एलटीटी एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
इन परिवर्तनों पर ध्यान देकर तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएँ. सभी प्रभावित ट्रेनें या तो नागपुर स्टेशन से चलेंगी या वहीं समाप्त होंगी. अजनी स्टेशन के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए काम करते समय यात्रियों के सहयोग की सराहना रेल विभाग करता है. ये सुधार भविष्य में बेहतर सुविधाएँ और कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण हैं.

Related Articles

Back to top button