महाराष्ट्र

बेटी का जन्म होनेवाले किसानों के परिवार को पौधे दिए जायेंगे

कन्या वन समृध्दि योजना का लाभ ले

  • 1 जुलाई को होगा वितरण

  • दो साल में लगे 5.69 पौधे

मुंंबई/ दि.१६ – जिन किसान परिवारों के घर बेटियों का जन्म हुआ है, उन्हें सामाजिक वनीकरण विभाग की ओर से मुफ्त में 10 पौधे दिए जाएंगे. ये पौधे आगामी 1 जुलाई को प्रदान किए जायेंगे. सामाजिक वानिकी विभाग ने लोगों से कन्या वन समृध्दि योजना का लाभ लेने की अपील की है.
एक किसान जिनके घर कन्या का जन्म हुआ है. उसके जन्म के बाद होनेवाली पहली बारिश में नजदीक के सामाजिक वनीकरण की नर्सरी से 10 पौधे ग्राम पंचायत के माध्यम से नि:शुल्क प्रदान किए जाते है: इन पौधों में 5 पौधे सागौन, 2 आम, 1 कटहल, 1 जामुन और 1 इमली के पौधे होते है. अन्य प्रकार के फलदार पौधों को भौगोलिक परिस्थियों के आधार पर शामिल किया जाता है: लगाए गये पेडों से मिली आय का उपयोग किसान लडकी की उच्च शिक्षा और रोजगार व उनके उज्वल भविष्य व किसान की इच्छा के अनुसार उपयोग करने की छूट है: यह योजना उन किसानों तक सीमित है जिनके परिवार में अधिकतम 2 बेटियां है. फिलहाल यह योजना 1 लडका , 1 लडकी अथवा दो लडकी वाले परिवारों तक सीमित है. पिछले दो साल से 56 हजार 900 लाभार्थियों ने इस योजना का लाभ लिया और 5.59 पौधे लगाए. इस योजना में संबंधित तहसील के वन रेंजर, सामाजिक वानिकी ने ग्राम पंचायत से जानकारी संकलित कर संबंधित ग्राम पंचायतों को 30 जून तक उपलब्ध कराए जाने है. ग्राम पंचायत उसी दिन उन किसानों को पौधे वितरित करेगी, जिनके परिवार में बालिका का जन्म हुआ.

Related Articles

Back to top button